भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी

न्यूजीलैंड खेमे को भारत के खिलाफ 22 सितंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले करारा झटका लगा है। तेज गेंदबाज टिम साउदी एड़ी में चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह मैट हेनरी लेंगे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 22 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू होगा। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि साउदी को ट्रेनिंग के दौरान बाएं पैर में दर्द महसूस हुआ और फिर स्कैन कराने पर पता चला कि उनके एड़ी में चोट है। न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी टेस्ट गेंदबाज 27 वर्षीय साउदी ठीक होने के लिए स्वदेश लौटेंगे और रिहैब में जुट जाएंगे। टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच अक्टूबर के मध्य से शुरू होने वाली वन-डे सीरीज में उनके उपलब्ध रहने की पूरी संभावना है। साउदी ने 52 टेस्ट में 177 विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा, 'टिम ने इस दौरे के लिए कड़ी मेहनत करके तैयारी की थी। अब वह टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है तो निश्चित ही काफी निराश हैं। अब ध्यान इस बात पर है कि टिम अपनी एड़ी को सात से 10 दिन का आराम दे। इसके बाद वह वन-डे सीरीज में वापसी की पूरी कोशिश करेंगे। हमारे पास साउदी का विकल्प मैट हेनरी के रूप में मौजूद है जो पहले टेस्ट से पूर्व टीम के साथ जुड़ जाएंगे।' 24 वर्षीय हेनरी ने पिछले वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में डेब्यू करने के बाद से सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्राइस्टचर्च में फ़रवरी में खेला था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट कानपुर में जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमशः कोलकाता व इंदौर में खेला जाएगा। कीवी टीम की निगाहें भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचने पर टिकी होंगी। इसके अलावा कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच पर डेंगू का ख़तरा मंडरा रहा है। 22 सितंबर से होने वाला ये टेस्ट मैच ख़ाली स्टैंड्स में खेला जा सकता है। कानपुर शहर पूरी तरह से डेंगू के चपेट में है, अब तक क़रीब 800 लोगों को डेंगू टेस्ट में पॉज़ीटिव पाया गया है। इतना ही नहीं, इस टेस्ट मैच के लिए जो सुरक्षा बल को तैनात किया गया है, उनके इनचार्ज भी डेंगू के चपेट में हैं, जिसमें ASP जितेश श्रीवास्तव भी शामिल हैं। ''क़रीब 300 पुलिस सुरक्षा बल डेंगू की चपेट में हैं और उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। जिसमें कई थानाध्यक्ष और इंचार्ज शामिल हैं। '': शलभ माथुर, SSP, कानपुर अभी हाल ही में कानपुर ग्रीन पार्क स्टेडियम के पास कचरों का अंबार देखा गया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सचिव राजीव शुक्ला ने जल्द ज्लद से उसे साफ़ करने का आदेश दिया था। ''अब तक स्टेडियम में और स्टेडियम के आस पास मच्छरों को भगाने के लिए फ़ॉगिंग भी नहीं की गई है। UPCA ने पहले ही ज़िलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी दे रखी है, लेकिन अब तक कोई इंतज़ाम नहीं किया गया है।'' : राजीव शुक्ला, सचिव, UPCA