न्यूजीलैंड ने 582 रन का विशाल स्कोर बनाकर पारी घोषित की, ज़िम्बाब्वे की ठोस शुरुआत

न्यूजीलैंड ने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ बुलावायो में जारी दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 4 विकेट पर 582 रन बनाकर घोषित की। जवाब में जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन स्टंप्स तक बिना किसी नुकसान के 55 रन बना लिए हैं। टिनो मवोयो 20 और चामू चिभाभा 31 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं। न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-0 से आगे हैं। उसने पहला टेस्ट एक पारी और 117 रन से जीता था। मेहमान टीम ने दूसरे दिन 2 विकेट पर 329 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाई। कल 95 रन पर नाबाद कप्तान केन विलियम्सन ने अपना शतक पूरा किया। वह अन्य सभी टेस्ट खेलने वाले 9 देशों के खिलाफ शतक बनाने वाले विश्व के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैंइसके साथ ही डेब्यू करने के बाद सबसे कम दिनों में भी यह उपलब्धि हासिल करने के मामले में वह शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं। विलियम्सन ने 151 गेंदों में 10 चौको की मदद से 113 रन बनाए। चिनौया ने इरविन के हाथों कैच कराकर विलियम्सन की पारी का अंत किया। इसके अलवा रॉस टेलर ने भी जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। उन्होंने 173 गेंदों में 10 चौको की मदद से नाबाद 124 रन बनाए। टेलर न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मार्टिन क्रो को पीछे छोड़ा। क्रो ने 77 टेस्ट में 45.36 की औसत से 5,444 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 18 अर्धशतक लगाए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 299 था। टेलर ने अपने करियर के 71वें टेस्ट में क्रो को पीछे छोड़ा। उनके अब 5,529 रन हो गए हैं। टेलर ने इस दौरान 15 शतक और 24 अर्धशतक जमाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 290 रन है। बहरहाल, टेलर के साथ बीजे वॉटलिंग 83 रन बनाकर नाबाद रहे। वॉटलिंग ने 142 गेंदों में 10 चौको की मदद से 83 रन बनाए। विशाल स्कोर को देख कीवी टीम ने अपनी पारी घोषित कर दी। जिम्बाब्वे के गेंदबाज दूसरे दिन भी दो ही विकेट ले सके। विलियम्सन के अलावा क्रेमर ने हेनरी निकोल्स (15) को पगबाधा आउट किया। इसके बाद जिम्बाब्वे ने भी ठोस शुरुआत की और स्टंप्स तक टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया। चिभाभा ने 89 गेंदों में 4 चौको की मदद से 31 रन बनाए। मवोयो ने 91 गेंदों का सामना किया और चार बार गेंद को सीमा रेखा के पार भेजा।