2018 की शुरुआत में इंग्लैंड के न्यूज़ीलैंड दौरे पर न्यूज़ीलैंड का बोर्ड डे- नाइट टेस्ट मैच कराने के प्रयास में है। इस बारे में कोई भी फैसला दोनों क्रिकेट बोर्ड की सहमति के बाद ही होगा। यह मैच ऑकलैंड के ईडन पार्क में कराने की योजना है। जहां पर आखिरी मैच 2014 में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था। इस सीरीज़ की डेट्स अभी नहीं आई हैं, पर इस टूर के फरवरी और मार्च के बीच में होने की उम्मीद है। न्यूज़ीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "अभी भी कुछ पक्का नहीं है, पर हम इसपर काम कर रहे हैं और हम यह मैच करवाना चाहते हैं"। न्यूज़ीलैंड ने अब तक सबसे पहला डे-नाइट टेस्ट पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था। साउथ अफ्रीका के साथ अगले साल होने वाले न्यूज़ीलैंड टूर के टाइम पहला डे-नाइट टेस्ट कराना चाहती थी लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण उन्हें यह फैसला ड्रॉप करना पड़ा। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के साथ एडिलेड में गुलाबी गेंद के साथ खेलना चाहती है, पर उनके खिलाड़ियों की तरफ से कोई स्पष्ट रेसपोंस नहीं मिला हैं। न्यूज़ीलैंड ने अगले साल 30 जनवरी से 5 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलने का भी ऐलान किया हैं। बांग्लादेश की टीम 26 दिसम्बर से 24 जनवरी तक तीन वनडे, तीन टी20 और दो टेस्ट के लिए न्यूज़ीलैंड जाएगी। सीमित ओवर्स के मैच पिछले साल की तरह इस बार भी क्रिसमस और न्यू इयर की छुट्टियों के बाद खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका टीम अपना दौरा ईडन पार्क में टी 20 मैच के साथ शुरू करेगी, जहां उसे पिछले साल वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद टीम पाँच वनडे और तीन टेस्ट मैच भी खेलेगी। न्यूज़ीलैंड की टीम अगले साल इंगलैंड सीरीज़ से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ तीन वनडे, पाकिस्तान के साथ सीमित ओवर्स की सीरीज़ और वेस्टइंडीज के साथ एक पूरी सीरीज़ भी खेलेगी। न्यूज़ीलैंड 2016/2017 सीरीज़ नवंबर. 17-21 बनाम पाकिस्तान, पहला टेस्ट, क्राइस्टचर्च नवंबर. 25-29 बनाम पाकिस्तान, दूसरा टेस्ट, हैमिल्टन दिसम्बर. 26 बनाम बांग्लादेश, पहला वनडे, क्राइस्टचर्च दिसम्बर 29. बनाम बांग्लादेश, दूसरा वनडे, नेल्सन दिसम्बर 31. बनाम बांग्लादेश, तीसरा वनडे, नेल्सन जनवरी 3. बनाम बांग्लादेश,पहला टी20, नैपियर जनवरी 6. बनाम बांग्लादेश, दूसरा टी20, एम.टी. मौंगानुई जनवरी 8., बनाम बांग्लादेश, तीसरा टी20, एम.मौंगानुई जनवरी. 12-16, बनाम बांग्लादेश, पहला टेस्ट, वेलिंग्टन जनवरी 20-24 बनाम बांग्लादेश, दूसरा टेस्ट, क्राइस्टचर्च जनवरी 30 बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे, ऑकलैंड फरवरी 2 बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे, नैपियर फरवरी 5 बनाम ऑस्ट्रेलिया, हैमिल्टन फरवरी 17 बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टी20, ऑकलैंड फरवरी 19 बनाम साउथ अफ्रीका, पहला वनडे, हैमिल्टन फरवरी 22 बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा वनडे, , क्राइस्टचर्च फरवारी 25 बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे, वेलिंग्टन मार्च 1 बनाम साउथ अफ्रीका, चौथा वनडे, नैपियर मार्च 4 बनाम साउथ अफ्रीका, पांचवा वनडे, ऑकलैंड मार्च 8-12 बनाम साउथ अफ्रीका, पहला टेस्ट, दुनेडिन मार्च 16-20 बनाम साउथ अफ्रीका, दूसरा टेस्ट, वेलिंग्टन मार्च 25-29 बनाम साउथ अफ्रीका, हैमिल्टन रायटर्स