ज़िम्बाब्वे में चल रही राजनीतिक गतिविधियों के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के लिए ज़िम्बाब्वे का दौरा करने का मन बना रही है। पूरी टीम सोमवार को दक्षिण अफ्रीका में हो रहे एक हफ़्ते के कैंप के लिए निकल रही है। ज़िम्बाब्वे के राजनीतिक हालत काफी खराब चल रहे हैं और वहां के लोग रॉबर्ट मुगाबे की सरकार के विरुद्ध हैं, जो देश की आज़ादी(1980) के समय से सरकार में बने हुए हैं। पर हरारे में हो रहे कांड को लेकर लोगो में और भी आक्रोश बढ़ गया है। वहां के लोग करीब दस साल से पैसों की कमी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर सरकार के विरुद्ध धरना करते चले आ रहे हैं। और तो और कई सिविल कार्यकर्ताओं को तीन महीने से उनकी सैलरी तक नहीं मिली है जिसकी वजह से लोग और भी परेशान हैं। कई ऐसे भी कमर्शियल विभाग हैं जो हफ्तों से भी ज़्यादा बंद रहते हैं। वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन और उनकी पूरी टीम हरारे में 22 जुलाई से शुरू हो रहे वॉर्म अप मैच के लिए पूरी तरह तैयार है। उसके ठीक बाद 28 जुलाई से बुलावायो में टेस्ट खेलने के लिए टीम अपनी कमर कस चुकी है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा कि वो अपनी सुरक्षा और बाकी तैयारियों से खुश हैं और उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो रही है। इसके फौरन बाद ही न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना हो जाएगी जहां उसे दो टेस्ट मैच खेलने हैं। पहला टेस्ट मैच 19-23 अगस्त को किंग्समीड, डरबन में होगा तो वहीं दूसरा टेस्ट मैच 27-31 अगस्त को सेंचूरियन में खेला जाएगा।