2019 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल भारतीय फैंस को लंबे समय तक याद रहेगा। इसकी वजह ये है कि ये मैच एम एस धोनी (MS Dhoni) के इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। एम एस धोनी इस मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को जीत नहीं दिला पाए और टीम इंडिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मार्टिन गप्टिल ने अहम मौके पर एम एस धोनी को डायरेक्ट हिट के जरिए रन आउट कर दिया था और इसके साथ ही टीम इंडिया के वर्ल्ड कप का सपना भी टूट गया था। धोनी का वो रन आउट मैच का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुआ था।
प्राइम वीडियो पर रिलीज किए गए वीडियो में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने उस ऐतिहासिक रन आउट को लेकर प्रतिक्रिया दी। टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा,
मार्टिन गप्टिल ने काफी अविश्वसनीय रन आउट किया था। उतनी दूर से डायरेक्ट हिट करना आसान नहीं था। वो वास्तव में काफी बड़ा विकेट था और उसकी वजह से हमें मैच जीतने का मौका मिला।
विकेटकीपर टॉम लैथम ने भी उस डायरेक्ट हिट को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि उस वक्त उनके मन में क्या चल रहा था। टॉम लैथम ने कहा,
मुझे स्टंप के पीछे होना था लेकिन मैं गेंद के पीछे भाग रहा था। मार्टिन गप्टिल ने मुझसे पहले गेंद फील्ड कर ली और मैं यही उम्मीद कर रहा था कि कोई स्टंप पर हो लेकिन उन्होंने डायरेक्ट स्टंप पर मार दिया।
डायरेक्ट हिट नहीं होता तो एम एस धोनी रन आउट ना होते - मार्टिन गप्टिल
मार्टिन गप्टिल जिन्होंने अपने जबरदस्त थ्रो के जरिए वो रन आउट किया था, उन्होंने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। मार्टिन गप्टिल ने कहा,
कॉलिन डी ग्रैंडहोम वहां पर मौजूद थे लेकिन डायरेक्ट हिट से ही आउट किया जा सकता था। अगर स्टंप पर कोई खिलाड़ी गेंद को पकड़कर मारता तो फिर धोनी रन आउट ना होते। ये काफी जबरदस्त मुकाबला था।