न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया है। सुरक्षा कारणों की वजह से न्यूजीलैंड ने ये फैसला लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अक्टूबर में दुबई में होने वाले टी20 सीरीज का आयोजन पाकिस्तान में कराना चाहता था लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट के चेयरमैन ग्रेग बार्सले ने न्यूजहब से बातचीत में कहा कि सुरक्षा को लेकर मिली रिपोर्ट और सावधानी की वजह से हमने पाकिस्तान का दौरा नहीं करने का फैसला किया है। हमें पता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इससे काफी निराश होगा। न्यूजीलैंड जैसी टीम के पाकिस्तान का दौरा करने से वहां पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी में मदद मिलती लेकिन हमें लगता है कि वे हमारे फैसले का सम्मान करेंगे। वे काफी अच्छे लोग हैं। बार्सले ने आगे कहा कि हमें पाकिस्तान के साथ पूरी सहानुभूति है। हम सभी आईसीसी के सदस्य हैं और आईसीसी पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिए पूरा प्रयास कर रही हैं। हम भी उसका पूरा समर्थन करते हैं लेकिन ताजा हालात को मद्देनजर रखते हुए पाकिस्तान का दौरा करना सही नहीं है। इसीलिए हमने ये फैसला लिया है।
गौरतलब है न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर में 3 मैचों की वनडे सीरीज और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इन सभी मैचों का आयोजन दुबई में होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चाहता था कि टी20 सीरीज का आयोजन पाकिस्तान में हो लेकिन न्यूजीलैंड बोर्ड ने मना कर दिया है। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार साल 2003 में पाकिस्तान का दौरा किया था। उसके बाद से ही कीवी टीम पाकिस्तान नहीं गई है। 2008 में लाहौर में हुए श्रीलंकाई टीम के ऊपर हमले के बाद से ही पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय टीमें दौरा नहीं कर रही हैं। बीच में जिम्बाब्वे और आईसीसी की तरफ से टीम वहां पर खेलने गई थी लेकिन अभी भी दूसरे देश पाकिस्तान का दौरा करने से कतरा रहे हैं।