न्यूजीलैंड ने जून में इंग्लैंड में होने वाली 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। कीवी टीम में चोट से उबर चुके तेज गेंदबाजों एडम मिलने और मिचेल मैक्लेनाघन व ऑलराउंडर कोरी एंडरसन की वापसी हुई है। मिचेल मैक्लेनाघन ने जनवरी में अपना आखिरी वन-डे खेला था यानी न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने भारत में संपन्न वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट में आखिरी बार अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था। एडम मिलने ने भी मैक्लेनाघन के समान आखिरी बार भारत में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में सेमीफाइनल मैच खेला था। इसके बाद से दोनों तेज गेंदबाज चोटों से परेशान रहे। मिचेल मैक्लेनाघन ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियन्स की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करते हुए फॉर्म में वापसी की। मुंबई अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है। मैक्लेनाघन का प्रदर्शन भी शानदार रहा और वो अब तक 12 विकेट चटका चुके हैं। मैक्लेनाघन वन-डे इतिहास में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे जल्दी 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वो अब तक वन-डे में 28।2 की औसत से करीब 82 विकेट लिए हैं। वहीं 25 वर्षीय एडम मिलने, न्यूजीलैंड के लिए 7 वर्ष से खेल रहे हैं, लेकिन चोटों की मार की वजह से वो सिर्फ 51 मैच खेल सके हैं। इस दौरान उन्होंने 52 विकेट चटकाए हैं। मिलने न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में सबसे तेज गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं। ऑलराउंडर कोरी एंडरसन की भी चोट के बाद वापसी हुई है और न्यूजीलैंड के लिए यह राहत की बात है। कीवी टीम के प्रमुख कोच माइक हेसन ने तीनों खिलाड़ियों की वापसी का स्वागत किया। यह भी पढ़ें : ICC Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया की टीम घोषित हेसन ने कहा, 'यह देखना सुखद है कि तीनों मैदान में आकर अभ्यास करेंगे। तीनों मिलकर हमारी टीम में काफी अनुभव बढ़ाएंगे। मिच और एडम अच्छे से दौड़ लगा पा रहे हैं और कोरी ने भी दर्शाया कि वह गेंदबाजी करने में भी सक्षम है।' न्यूजीलैंड 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 2 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। इसके बाद 6 जून को इंग्लैंड और 9 जून को बांग्लादेश के खिलाफ वह अपने अन्य पूल मैच खेलेगी। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल एजबेस्टन और कार्डिफ में होंगे जबकि फाइनल 18 जून को द ओवल में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम आयरलैंड और बांग्लादेश के साथ 14-24 मई के बीच ट्राई-सीरीज में हिस्सा लेगी और फिर 28 मई को भारत व 30 मई को श्रीलंका के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी। अनुभवी ऑफ़स्पिनर जीतन पटेल जगह बनाने में कामयाब हुए हैं जबकि हेसन ने पुष्टि की है कि टॉम लैथम विकेटकीपिंग में ल्युक रोंची के सहायक की भूमिका निभाएंगे। न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, टॉम लैथम, ल्युक रोंची, रॉस टेलर, नील ब्रूम, जिमी निशम, कोरी एंडरसन, मिच सैंटनर, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जीतन पटेल, टिम साउदी, एडम मिलने, मिचेल मैक्लेनाघन और ट्रेंट बोल्ट। Here's our squad for the ICC Champions Trophy 2017, starting on 2nd June ? #CT17 A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz) on Apr 23, 2017 at 8:06pm PDT