न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 दिसम्बर से होने वाले तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड की टीम तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भी फिलहाल 2-0 से आगे है और आखिरी मैच 26 दिसम्बर को खेला जाएगा। टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए टिम साउदी को और अगले दोनों मैच के लिए केन विलियमसन को कप्तान नियुक्त किया गया है। न्यूजीलैंड की टीम में रॉस टेलर को सिर्फ पहले टी20 और ट्रेंट बोल्ट को तीसरे टी20 के लिए शामिल किया गया है। पहले मैच के बाद रॉस टेलर की जगह कप्तान केन विलियमसन की टीम में वापसी होगी। मार्टिन गप्टिल भी चोट के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। ओटागो के अनारू किचन को पहली बार न्यूजीलैंड की टीम में जगह मिली है। इसके अलावा इस साल टी20 में डेब्यू करने वाले टॉम ब्रूस और ग्लेन फिलिप्स को भी मौका दिया गया और उनके साथ दो एकदिवसीय खेल चुके तेज़ गेंदबाज सेथ रैंस को भी टीम में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड की टीम सीमित ओवरों की क्रिकेट में रोटेशन पॉलिसी के तहत सभी खिलाड़ियों को बराबर का मौका दे रही है और इसी के तहत प्रमुख खिलाड़ियों को आराम का भी मौका मिल जाता है। टी20 सीरीज का पहला मैच 29 दिसम्बर को नेल्सन में, दूसरा मैच 1 जनवरी को और तीसरा मैच 3 जनवरी को माउंट मौन्गानुई में खेला जाएगा। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज की टीम मार्च में विश्व कप 2019 क्वालीफ़ायर में हिस्सा लेने के लिए ज़िम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउदी (पहले मैच के लिए कप्तान), केन विलियमसन (दूसरे और तीसरे मैच के लिए कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डग ब्रेसवेल, टॉम ब्रूस, लोकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, अनारु किचन, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, इश सोढ़ी, सेथ रैंस, रॉस टेलर (पहले मैच के लिए) और ट्रेंट बोल्ट (तीसरे मैच के लिए)।