पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की वन-डे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए न्यूजीलैंड की 13 सदस्यीय टीम का ऐलान सोमवार को कर दिया गया है। ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल ने हेमस्ट्रिंग इंजरी के बाद टीम में वापसी कर ली है। उन्हें जॉर्ज वर्कर के स्थान पर टीम में शामिल कर लिया गया है। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने इसकी घोषणा की है।
राष्ट्रीय चयनकरता गार्विन लार्सन ने कहा कि वर्कर ने 2 अर्धशतक लगाए थे और उन्हें टीम से हटाना मुश्किल था लेकिन गप्टिल के आने पर ऐसा करना पड़ा। उनके लिए भविष्य में कई अवसर आएंगे। उन्होंने आगे कहा कि गप्टिल विश्व के अच्छे बल्लेबाजों में से हैं इसलिए उन्हें टीम में लेना था। वे और कॉलिन मुनरो टॉप क्रम में टीम को मजबूती देते हैं।
कॉलिन डी ग्रैंडहोम भी वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पिता के निधन के चलते नहीं खेल पाए थे, उनकी भी टीम में वापसी हो गई है। एस्टल टॉड को भी शामिल किया गया है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 विकेट झटके थे और एक बार फिर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब रहे। टॉड एक शानदार ऑलराउंडर है यह उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मिले मौके में दिखा दिया था लेकिन ग्रैंडहोम जैसे नियमित ऑलराउंडर के आने पर अंतिम ग्यारह के लिए थोड़ा संघर्ष उनको करना पड़ सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में न्यूजीलैंड ने एकतरफा जीत हासिल की थी और पाकिस्तान के खिलाफ भी इसे दोहराने का प्रयास वे करेंगे।
पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर 5 वन-डे मैचों के अलावा तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी। पहले दोनों मैच वेलिंग्टन और नेल्सन में खेले जाएंगे, इसके बाद के तीन मैच डुनेडिन, हैमिल्टन और वेलिंग्टन में खेले जायेंगे। इसके बाद टी20 सीरीज शुरू होगी।
न्यूजीलैंड की 13 सदस्यीय टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, डग ब्रैसवेल, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्युसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोल्स, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर।