NZvPAK: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान

पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है। 15 सदस्यीय टीम में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बेन व्हीलर की लगभग एक साल के बाद वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच फरवरी 2017 में खेला था। अनुभवी ट्रेंट बोल्ट को आखिरी वनडे और पहले टी20 मैच में आराम दिया गया है और इसी वजह से व्हीलर को टीम में जगह दी गई है। आखिरी वनडे के लिए बोल्ट की जगह सेठ रेंस को टीम में शामिल किया गया है। रेंस टी20 टीम का भी हिस्सा हैं। 3 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान ट्रेंट बोल्ट के अलावा टिम साउदी, और ल्यूकी फर्ग्युसन को भी अलग-अलग मैचों में आराम दिया जाएगा। रॉस टेलर केवल पहला टी20 मैच ही खेलेंगे। वहीं बेन व्हीलर को टीम में शामिल किए जाने पर न्यूजीलैंड टीम के चयनकर्ता गेविन लार्सन ने कहा कि बेन गेंद को काफी अच्छी तरह से स्विंग कराते हैं और उनकी ये काबिलियत उन्हें एक खतरनाक गेंदबाज बनाती है। इसके अलावा वो बल्लेबाजी भी अच्छी तरह से कर लेते हैं और उनकी फील्डिंग भी लाजवाब है। हमें उम्मीद है कि टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की जगह बेन व्हीलर और सेठ रेंस को मौका दिए जाने पर वो इसका पूरा फायदा उठाएंगे। पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 4-0 से आगे है। उसने पाकिस्तान को अभी तक हुए सभी 4 मैचों में शिकस्त दी है। आखिरी एकदिवसीय मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा। एकदिवसीय श्रृंखला के बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसका पहला मैच 22 जनवरी को वेस्टपैक स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा टी20 मैच 25 जनवरी को ऑकलैंड के इडेन पार्क स्टेडियम में और तीसरा और आखिरी मैच 28 जनवरी को बे ओवल में खेला जाएगा। टी20 सीरीज के न्यूजीलैंड की पूरी टीम इस प्रकार है: केन विलियमसन (कप्तान), कोलिन मुनरो, मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर (केवल पहले मैच के लिए), टिम साउदी (पहले और तीसरे मैच के लिए), बेन व्हीलर, ईश सोढ़ी, टॉम ब्रूस, कॉलिन डी ग्रांडहोम, अनारु किचेन, मिचेल सैंटनर, सेठ रेंस, ल्यूकी फर्ग्युसन (दूसरे और तीसरे मैच के लिए) ट्रेंट बोल्ट (दूसरे और तीसरे मैच के लिए) और ग्लेन फिलिप्स