इंग्लैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम घोषित हो चुकी है। ऑल राउंडर मिचेल सैंटनर चोट के चलते बाहर हो गए हैं। वे न्यूजीलैंड की धरती पर ऑकलैंड में 22 मार्च से होने वाले पहले डे-नाइट टेस्ट मैच में खेलने से वंचित रह जाएंगे। सैंटनर की घुटने की चोट आईपीएल में भी चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए चिंता की बात हो सकती है। अगले कुछ महीने मैदान से बाहर रहने पर वे आईपीएल से भी बाहर रहेंगे, अभी उनका स्कैन होना है। 12 सदस्यीय इस टीम में टॉड एस्टल को स्पिनर के रूप में शामिल किया गया है। टॉड बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं इस वजह से ईश सोढ़ी से पहले उन्हें प्राथमिकता देते हुए टीम का हिस्सा बनाया गया है। कीवी टीम का चयनकर्ता गार्विन लार्सन ने एस्टल को टीम में शामिल करना फायदेमंद बताया। चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे पर बाहर रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बीजे वॉटलिंग की भी टीम में वापसी हुई है। टॉम ब्लंडेल ने वॉटलिंग की अनुपस्थिति में अच्छा खेल दिखाया है लेकिन उनको बाहर ही बैठना पड़ेगा। कीवी टीम के लिए सबसे अच्छी बात रॉस टेलर का फिट होना है। इंग्लैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च में हुए अंतिम वन-डे से पहले टेलर को जांघ में चोट लगी थी। इसके बाद टेलर पांचवें और निर्णायक एकदिवसीय से बाहर हो गए थे। कीवी टीम के लिए सीरीज अच्छी नहीं रही थी। उन्हें 3-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा था। उस हार का बदला लेने के लिए टेस्ट क्रिकेट में उनके पास मौका रहेगा। पहला टेस्ट ऑकलैंड में 22 मार्च से शुरू होगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 30 मार्च से शुरू होगा। विलियमसन की कप्तानी वाली इस टीम में एक मैच जिताऊ टीम में होने वाले सभी खिलाड़ी मौजूद हैं अब देखना यह होगा कि इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, टॉम लैथम, हेनरी निकोल्स, जीत रावल, टिम साउदी, रॉस टेलर, नील वेगनर, बीजे वॉटलिंग (विकेटकीपर)।