वेलिंग्टन टेस्ट में टॉम लाथम के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड की ठोस शुरुआत

वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन की समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने 292/3 रन बना लिए थे। दिन के खेल की समाप्ति तक सलामी बल्लेबाज़ टॉम लाथम (119*) और हेनरी निकोलस (35*) क्रीज़ पर मौजूद थे। अभी न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश की पहली पारी के आधार पर 303 रनों से पीछे है। इससे पहले बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी को 595/8 पर घोषित कर दिया था। न्यूजीलैंड की पहली पारी में दोनों ही सलामी बल्लेबाज़ संभलकर खेल रहे थे कि तेज़ गेंदबाज़ कमरुल इस्लाम रब्बी ने सलामी बल्लेबाज़ जीत रावल (27) को इम्रुल कईस के हाथों लपकवाकर मेजबानों को पहला झटका दे दिया। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन और सलामी बल्लेबाज़ टॉम लाथम ने दूसरे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई। लेकिन कप्तान केन विलियम्सन (53) को तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद ने अपना शिकार बनाया। उसके बाद रोस टेलर (40) ने भी अपनी टीम के स्कोर में महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया। उनको कमरुल इस्लाम रब्बी ने महमूदुल्लाह के हाथों लपकवाकर अपना दूसरा शिकार बनाया। लेकिन दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज़ टॉम लाथम आखिर तक टिके रहे और बांग्लादेशी गेंदबाजों का डटकर सामना करते रहे। उन्होंने चौथे विकेट के लिए हेनरी निकोलस के साथ मिलकर 84* रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। इससे पहले शाकिब अल हसन (217) और कप्तान मुशफिकुर रहीम (159) ने शानदार शतकीय पारियां खेलकर अपनी टीम को मजबूती दी थी और साथ ही पांचवें विकेट के लिए दोनों ने अपने बीच 359 रन की रिकॉर्ड साझेदारी भी निभाई थी। इसके अलावा शाकिब अल हसन द्वारा बनाया गया 217 रन का स्कोर किसी भी बांग्लादेशी बल्लेबाज़ का टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अभी तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। इतना ही नहीं दोनों के बीच हुई 359 रनों की साझेदारी टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पांचवें विकेट की चौथी सबसे बड़ी जबकि बांग्लादेश के लिए किसी भी विकेट की यह सबसे बड़ी साझेदारी है। बांग्लादेश द्वारा पहली पारी में बनाया गया 595/8 का स्कोर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बांग्लादेशी टीम का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश ने अपनी पारी में 638 रनों का सबसे बड़ा स्कोर 8 मार्च 2013 को गले में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में बनाया था और यह टेस्ट ड्रॉ रहा था। स्कोर-कार्ड: बांग्लादेश पहली पारी: 595/8 (घोषित) (शाकिब अल हसन 217 , मुशफिकुर रहीम 159 , नील वेगनर 151/4) न्यूजीलैंड पहली पारी: 292/3 (टॉम लाथम 119* , केन विलियम्सन 53 , कमरुल इस्लाम रब्बी 53/2)