न्यूजीलैंड महिला टीम (New Zealand Womens Team) ने बेसिन रिजर्व, वेलिंग्टन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेटों से हरा दिया। पहले खेलते हुए बांग्लादेश की टीम निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 180 रन ही बना सकी। जवाब में न्यूजीलैंड महिला टीम ने 31 ओवर में ही 2 विकेट खोकर टार्गेट को हासिल कर लिया।
बांग्लादेश वुमेंस टीम ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ 10 रन तक ही दो विकेट गिर गए। इसके बाद शरमीन अख्तर और कप्तान निगार सुल्ताना ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। शरमीन अख्तर 29 रन बनाकर आउट हुईं। कप्तान निगार सुल्ताना एक छोर पर टिकी रहीं और चौथे विकेट के लिए लता मोंडल के साथ भी 55 रनों की साझेदारी की। निगार सुल्ताना ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 73 रन बनाए लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वो रन आउट हो गईं और इससे टीम को बड़ा झटका लगा। लता मोंडल ने भी 22 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं।
बांग्लादेश ने अपने आखिरी पांच विकेट काफी जल्दी-जल्दी गंवा दिए और इसी वजह से टीम 180 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड की तरफ से जेस कर ने 10 ओवरों में 4 मेडन रखते हुए 23 रन देकर 4 विकेट चटकाए।ॉ
सूजी बेट्स और मैडी ग्रीन ने न्यूजीलैंड को दिलाई जीत
न्यूजीलैंड टीम को टार्गेट का पीछा करने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। कप्तान सोफी डिवाइन 24 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हुईं। अमेलिया केर भी अपना खाता नहीं खोल पाईं। हालांकि सूजी बेट्स और मैडी ग्रीन ने तीसरे विकेट के लिए 131 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को 8 विकेटों से जीत दिला दी। सूजी बेट्स ने 91 गेंद पर नाबाद 93 और मैडी ग्रीन 59 रन बनाकर नाबाद रहीं।