बांग्लादेश की करारी शिकस्त, न्यूजीलैंड ने लगातार तीसरा टी20 मुकाबला जीतकर सीरीज की अपने नाम 

New Zealand v Bangladesh - 2nd T20
न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की

न्यूजीलैंड महिला टीम ने बांग्लादेश वुमेंस को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से बुरी तरह हरा दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने सीरीज के तीनों ही मुकाबलों में जीत हासिल की। तीसरे टी20 मैच में टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए, जवाब में बांग्लादेश की महिला टीम 7 विकेट खोकर 89 रन ही बना सकी। अमेलिया केर को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने खुद 33 गेंद पर 7 चौके की मदद से 47 रनों की पारी खेली। हालाँकि मिडिल ऑर्डर में सूजी बेट्स और लॉरेन डाउन जैसी बल्लेबाज फ्लॉप रहीं। इसके बाद अमेलिया केर ने 31 गेंद पर 5 चौके की मदद से नाबाद 48 रन बनाकर टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। ली ताहुहू ने भी निचले क्रम में 8 गेंद पर 17 रन बनाए। बांग्लादेश की तरफ से सभी पांचों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट लिया।

153 के टार्गेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पारी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। सिर्फ 30 रन तक ही टीम ने 4 विकेट गंवा दिए और 33 रनों तक आधी टीम पवेलियन में थी। इसके बाद रुमाना अहमद ने 24 गेंद पर 25 और सलमा खातून ने 30 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन इतने रन काफी नहीं थे। बाकी बल्लेबाज उस हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर पाईं और टीम को हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम की तरफ से गेंदबाजी में ली ताहुहू ने सिर्फ 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

न्यूजीलैंड ने पहले टी20 में 132 रनों से जीत हासिल की थी

आपको बता दें कि पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने 132 रनों से जीत हासिल की थी। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए थे, जवाब में बांग्लादेश की टीम सिर्फ 32 रनों पर ही सिमट गई थी। ली ताहुहू ने उस मैच में भी सिर्फ 6 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वहीं दूसरे टी20 में कीवी टीम ने 37 रनों से जीत हासिल की थी।

Quick Links