न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में खेला गया दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। इंग्लैंड द्वारा निर्धारित 383 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने पांचवे दिन 8 विकेट पर 256 रन बनाए और मैच ड्रॉ करा लिया। इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के आखिरी 3 विकेट निकालकर मैच जीतने के लिए हर संभव प्रयास किया लेकिन इश सोढ़ी और नील वैगनर ने गजब की दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाते हुए मैच ड्रॉ करा लिया। इस तरह से ये श्रृंखला 1-0 से न्यूजीलैंड के नाम रही। मैच में 7 विकेट चटकाने और अर्धशतक बनाने वाले टिम साउदी को मैन ऑफ द् मैच चुना गया, जबकि ट्रेंट बोल्ट को दो मैचो में 15 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। 19 साल बाद न्यूजीलैंड को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत मिली है। इससे पहले कल के स्कोर 42/0 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड को पहले सेशन में ही शुरुआती झटके लग गए। कल के स्कोर में बिना कोई रन जोड़े उसके दो विकेट गिर गए। जीत रावल 17 रन बनाकर आउट हुए तो कप्तान केन विलियमसन बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। दोनों ही बल्लेबाजों को स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया। इसके बाद 66 के स्कोर पर तीसरा और 91 पर कीवी टीम को पांचवा झटका लग गया। कोलिन डी ग्रांडहोम ने 45 रनों की अच्छी पारी खेली। उनके आउट होने के बाद इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें नजर आने लगी थी लेकिन ईश सोढ़ी और नील वैगनर ने बेहद ही सयंमित पारी खेल अपनी टीम को हार से बचा लिया। इश सोढ़ी ने 168 गेंदों पर नाबाद 56 रन बनाए तो वहीं नील वैगनर ने 103 गेंदों पर सिर्फ 7 रन बनाए और मैच बचाने में बेहद अहम भूमिका निभाई। इश सोढ़ी ने 3 घंटे से भी ज्यादा का समय क्रीज पर बिताया, तो वहीं वैगनर भी ढाई घंटे तक पिच पर डटे रहे। इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड, मार्क वुड और जैक लीच ने 2-2 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 307/10, 352/9 पारी घोषित न्यूजीलैंड: 278/10, 256/8 (टॉम लैथम 83, इश सोढ़ी 56*, मार्क वुड 45/2)