इंग्लैंड वुमेंस टीम (England Womens Team) ने हैमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को 56 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड महिला टीम ने 49 ओवरों में 252 रन बनाए और जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 45 ओवर में 196 रन बनाकर सिमट गई। टैमी ब्यूमोंट को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। टैमी ब्यूमोंट और हीथर ने बेहतरीन पारी खेली। कप्तान हीथर नाइट ने 43 गेंद पर 4 चौके की मदद से 37 रन बनाए। जबकि माइया बुशीर ने 30 गेंद पर 20 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज टीम ब्यूमोंट ने बनाए। उन्होंने 96 गेंद पर 9 चौके की मदद से 81 रनों की पारी खेली। इसके बाद निचले क्रम में एमी जोंस ने 40 गेंद पर 48 रन बनाए। केट क्रॉस ने भी 20 रनों की नाबाद पारी खेली।
न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप
टार्गेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम लगातार अपने विकेट गंवाती रही और इसी वजह से वो कभी मुकाबला ही नहीं कर पाईं। टीम की 4 खिलाड़ी 66 रन तक पवेलियन लौट चुकी थीं। सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स ने 28 रन बनाए। ब्रूक हालीडे और इसाबेला गेज ने पांचवें विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी कर टीम के लिए उम्मीद जरुर जगाई थी लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की हार तय हो गई। ब्रूक हालीडे ने 90 गेंद पर 57 रनों की पारी खेली और इसाबेला गेज ने 48 गेंद पर 47 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके लगाए। इंग्लैंड की तरफ से नताली सीवर ब्रंट ने 21 रन देकर 3 विकेट लिए। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है।