न्यूजीलैंड महिला टीम (New Zealand Womens Team) ने नेल्सन में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 3 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में खुद को जीवित रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड वुमेंस टीम 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाई। सोफी डिवाइन को उनकी जबरदस्त धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीता और बैटिंग करने का फैसला किया। उनका ये निर्णय एकदम सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम की शुरुआत अच्छी रही। सूजी बेट्स और बर्नैडिन बेजुइडनहॉट की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी की। इस दौरान सूजी बेट्स ने 14 रन बनाए और बेजुइडनहॉट ने 27 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली। इनके आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर में अमेलिया केर और कप्तान सोफी डिवाइन ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की। अमेलिया केर ने 35 गेंद पर 44 रन बनाए और सोफी डिवाइन ने 37 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली।
माइया बुशीर की 71 रनों की पारी गई बेकार
टार्गेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड वुमेंस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सिर्फ दो रन के स्कोर पर ही उन्हें पहला झटका लग गया। हालांकि इसके बाद माइया बुशीर और टैमी ब्यूमोंट ने दूसरे विकेट के लिए 92 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया। ब्यूमोंट ने 37 रन बनाए, जबकि बुशीर ने 47 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेली। जब ये दोनों बल्लेबाज खेल रही थीं तो ऐसा लगा था कि इंग्लैंड की टीम ये मुकाबला आसानी से जीत जाएगी लेकिन निचले क्रम की बल्लेबाज उतना योगदान नहीं दे पाईं और टीम को सिर्फ 3 रन से हार का सामना करना पड़ा।