इंग्लैंड वुमेंस टीम (England Womens Team) ने वेलिंग्टन में खेले गए पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में भी मेजबान न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने इस टार्गेट को 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नताली सीवर ब्रन्ट (31 रन एवं 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच और माइया बुशीर (223) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
न्यूजीलैंड को इस मुकाबले से पहले ही बड़ा झटका लगा था। टीम की कप्तान सूजी बेट्स इंजरी की वजह से बाहर हो गई थीं। ऐसे में उनकी जगह इस मुकाबले में अमेलिया केर ने कप्तानी की। उन्होंने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। हालांकि टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा और सिर्फ 31 रन तक ही 4 विकेट गिर गए। अमेलिया केर खुद सिर्फ 5 ही रन बना पाईं। निचले क्रम में बूक हैलीडे ने 40 गेंद पर 33 और इसाबेला गेज ने 28 गेंद पर 51 रनों की धुआंधार पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से सोफी एक्लेस्टोन ने 3 विकेट लिए।
इंग्लैंड ने आसानी से टार्गेट को किया हासिल
टार्गेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड वुमेंस टीम को बिल्कुल भी परेशानी नहीं हुई। डेनियल व्याट ने 21, एलिस कैप्सी ने 25 और नताली सीवर ब्रन्ट ने 31 रनों की पारी खेल टीम को आसानी से जीत दिला दी। कप्तान हीथर नाइट ने भी 28 गेंद पर 35 रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान अमेलिया केर ने 4 ओवरों में सिर्फ 30 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन वो अपनी टीम को हार से नहीं बचा सकीं। मेजबान टीम सिर्फ एक ही मुकाबला इस पूरे सीरीज के दौरान जीत पाई।