इंग्लैंड वुमेंस टीम (England Womens Team) ने नेल्सन में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 15 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड वुमेंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 8 विकेट खोकर 134 रन ही बना पाई। कप्तान हीथर नाइट को उनकी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड वुमेंस टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज सोफिया डंकले सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद टैमी ब्यूमोंट ने 13 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। वहीं माइया बुशीर सिर्फ 12 रन ही बना पाईं। 77 रन तक टीम के 6 विकेट गिर गए थे लेकिन एक छोर पर कप्तान हीथर नाइट टिकी रहीं। उन्होंने 40 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। निचले क्रम में चार्ली डीन ने भी 16 और सारा ग्लेन ने 6 गेंद पर नाबाद 13 रन बनाकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
अमेलिया केर के अलावा न्यूजीलैंड की बल्लेबाजों ने किया निराशाजनक प्रदर्शन
टार्गेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम नियमित अंतराल पर अपने विकेट गंवाती रही। सूजी बेट्स ने 13 गेंद पर 19 और कप्तान सोफी डिवाइन ने 17 रनों की पारी खेली। अमेलिया केर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 36 गेंद पर 5 चौके की मदद से 44 रनों की पारी खेली। हालांकि दूसरे छोर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला और इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाई। पांच मैचों की टी20 सीरीज में अब न्यूजीलैंड ने 2-0 की बढ़त बना ली है।