हैमिलटन में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने तेज़ गेंदबाज़ टिम साऊदी की घातक गेंदबाज़ी की बदौलत पाकिस्तान को पहली पारी में 216 रनों पर समेट दिया है। टिम साऊदी ने पाकिस्तान के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में केवल एक ही गेंद डाली जा सकी। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए थे। जिसके आधार पर उसको 55 रनों की बढ़त हासिल हुई है। पाकिस्तान की पारी में सबसे ज्यादा रन बाबर आज़म (90*) ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 196 गेंदों का सामना करते हुए दस शानदार चौके जमाए। बाबर आज़म के अलावा पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर सरफ़राज़ अहमद (41 रन), सोहैल खान (27 रन) और असद शफीक़ (23 रन) ही न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का सामना कर सके। इन सभी के अलावा पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज़ दोहरे अंक तक नहीं पहुँच पाया। न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी के अलावा तेज़ गेंदबाज़ नील वेगनर ने 3 विकेट और कॉलिन डी ग्रेंडहोम ने 1 पाकिस्तानी बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 271 रन बनाए थे। जहाँ न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ रावल ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने अपनी पारी में 55 रन बनाए थे। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज वॉटलिंग ने भी शानदार 49 रनों की पारी खेली थी। जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली पारी के 271 रनों के आधार पर 55 रनों की बढ़त हासिल की है। पहली पारी में पाकिस्तान की तरफ से सोहैल खान ने न्यूजीलैंड के चार बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। उनके अलावा इमरान खान को 3, मोहम्मद आमिर को 2 और वहाब रियाज़ को 1 विकेट ही मिल सका था। इससे पहले सीरीज के पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 8 विकेटों से हराया था। इसी के साथ न्यूजीलैंड दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: न्यूजीलैंड: 271/10 और 0/0 पाकिस्तान: 216/10