न्यूजीलैंड ने तीसरे टी20 मुक़ाबले में बांग्लादेश को हराकर 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा

न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुक़ाबले में मेहमान टीम को 27 रनों से शिकस्त देकर 3-0 से सीरीज में जीत दर्ज कर ली है। रविवार को माउंट मौनगनुई में खेले गए इस मैच में कीवी टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 194 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की पूरी 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 27 रन पीछे रह गई। इससे पहले टॉस जीतकर मेहमान टीम के कप्तान ने पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया, जो कुछ हद तक सही भी रहा जब मेजबान टीम के बल्लेबाज जेम्स नीशम को रूबेल हुसैन ने न्यूजीलैंड के कुल योग 34 पर एलबीडब्ल्यू आउट करके वापस पवेलियन की राह दिखा दी। नीशम ने 15 रन बनाए। पिछले मैच में ताबड़तोड़ शतक जड़ने वाले कोलिन मुनरो भी आते ही रूबेल हुसैन की गेंद पर सौम्य सरकार द्वारा लपके गए। इस बल्लेबाज ने अपना खाता भी नहीं खोला। विकेट गिरने का सिलसिला यहीं नहीं रुका और कीवी टीम का एक और बल्लेबाज टॉम ब्रुस भी वापस जाने की जल्दी में दिखे जिन्हें मुसद्दिक हुसैन की गेंद पर कायस ने कैच किया। उन्होंने मात्र 5 रन बनाए। कप्तान केन विलियमसन दूसरे छोर पर खड़े यह सब देख रहे थे तभी तूफानी बल्लेबाज कोरी एंडरसन ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन शुरू कर दिया और विलियमसन के साथ मिलकर 124 रनों की साझेदारी कर टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। एंडरसन ने 94 रन की नाबाद पारी में 2 चौके और 10 छक्के जड़े। कप्तान केन विलियमसन ने भी बहुमूल्य 60 रन का योगदान दिया। विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम को तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने तेज शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी करते हुए टीम को मैच में बनाए रखने के लिए अहम पड़ाव पार कर लिया। मेजबान टीम के गेंदबाज बोल्ट ने ग्रैंडहोम के हाथों तमीम इकबाल को 24 के स्कोर पर कैच कराते हुए इस साझेदारी का अंत किया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए शब्बीर रहमान को विलियमसन ने क्लीन बोल्ड कर बांग्लादेश को 82 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया। एक छोर पर बल्ले से प्रहार जारी रखने वाले सौम्य सरकार ने मेजबान गेंदबाजों को खूब परेशान किया। ईश सोढ़ी की स्पिन गेंद को सरकार ने हल्के से धकेला लेकिन बदकिस्मती से गेंद सोढ़ी के हाथों में पहुंच गई और उन्हें 42 के निजी योग पर वापस लौटना पड़ा। रन रेट बनाए रखने का प्रयास करते हुए शाकिब अल हसन ने कीवी गेंदबाजी पर प्रहार जारी रखा और 120 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की, ऐसे में लग रहा था कि मेहमान टीम मुकाबला अपने नाम कर लेगी। बोल्ट को गेंद थमाते ही अपने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए उन्होंने शाकिब को बोल्ड कर इस रन गति पर अंकुश लगा दिया। शाकिब अल हसन ने शानदार 41 रनों की पारी खेली। इसके बाद बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज बढ़ी हुई रन गति से रन नहीं बना पाया और उनकी टीम निर्धारित 20 ओवर खेलकर 167 रन ही बना सकी, इस तरह से कीवी टीम ने 27 रनों से मुक़ाबला जीत लिया तथा सीरीज़ में बांग्लादेश का 3-0 से सफाया कर दिया। तेज गेंदबाज बोल्ट ने 2 और स्पिनर ईश सोढ़ी ने 2 विकेट झटके। न्यूजीलैंड की ओर से 94 रनों की नाबाद तूफानी पारी खेलने वाले एंडरसन को मैच का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। संक्षिप्त स्कोर: बांग्लादेश पारी: 167/6, 20 ओवर (सौम्य सरकार 42, शाकिब अल हसन 41, सोढ़ी 22/2, बोल्ट 29/2) न्यूजीलैंड पारी: 194/4, 20 ओवर (एंडरसन 94*, विलियमसन 60, रूबेल हुसैन 31/3)

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications