न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज में दी मात, अंतिम मैच बारिश की भेंट चढ़ा 

मुकाबले के रद्द होने के बाद हाथ मिलाती दोनों टीमों की कप्तान
मुकाबले के रद्द होने के बाद हाथ मिलाती दोनों टीमों की कप्तान

न्यूजीलैंड दौरे पर आई बांग्लादेश को वनडे सीरीज (NZ-W vs BAN-W) में 1-0 से हार का सामना करना पड़ा है। तीन मैचों की सीरीज का आखिरी वनडे मुकाबला हैमिल्टन में बारिश की वजह से पूरा नहीं हो पाया और मुकाबले को रद्द करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 26.5 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए थे लेकिन तभी बारिश का दखल देखने को मिला और फिर लम्बे इन्तजार के बाद, मैदानी अम्पायरों ने मुकाबले के रद्द होने की घोषणा की।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी लेकिन उनका फैसला गलत साबित हुआ। न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत करने आईं कप्तान सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स ने पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। डिवाइन 42 रन बनाकर 16वें ओवर में सलमा खातून का शिकार बनीं। बेट्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और अर्धशतक पूरा करने के बाद 51 रन बनाकर आउट हुईं। न्यूजीलैंड की पारी में 26.5 ओवर का ही खेल हो पाया और फिर बारिश ने दस्तक दे दी। खेल रुकने के समय क्रीज़ पर एमेलिया केर 22 और मैडी ग्रीन 3 रन बनाकर नाबाद थीं। बारिश की वजह से मुकाबला दोबारा नहीं शुरू हो पाया और रद्द करना पड़ा।

न्यूजीलैंड ने जीती वनडे सीरीज

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का एक ही मुकाबला संभव हो पाया और आख़िरी दो मुकाबले बारिश की वजह से रद्द हुए। सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी। उस मुकाबले में बांग्लादेश ने 50 ओवर में 180/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 31 ओवर में 181/2 का स्कोर बनाते हुए जीत दर्ज की थी। इस तरह सीरीज के पहले मुकाबले में 1-0 की बढ़त लेने वाली न्यूजीलैंड टीम शेष दो मुकाबले रद्द होने के कारण सीरीज जीतने वाली टीम बनी।

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now