भारतीय महिला टीम (India Womens Team) को क्वींसटाउन में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के हाथों बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रनों से हरा दिया है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 48.1 ओवरो में 275 रन बनाए और जवाब में भारतीय महिला टीम 49.4 ओवर में सिर्फ 213 रन पर सिमट गई।
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनका ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। सूजी बेट्स और मैडी ग्रीन की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की शानदार साझेदारी की। इसके बाद अमेलिया केर ने भी 33 रनों का योगदान दिया। तीसरे विकेट के लिए सूजी बेट्स और एमी सैदरवेट के बीच 98 रनों की जबरदस्त साझेदारी हुई जिसकी बदौलत न्यूजीलैंड की टीम 275 रनों का विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही।
सूजी बेट्स ने न्यूजीलैंड की तरफ से लगाया शतक
सूजी बेट्स ने बेहतरीन शतक लगाया और 111 गेंद पर 10 चौके की मदद से 106 रनों की पारी खेली। वहीं एमी सैदरवेट ने 67 गेंद पर 63 रन बनाए। भारत की तरफ से चार गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 17 रन तक ही दो विकेट गंवा दिए। हालांकि तीसरे विकेट के लिए यास्तिका भाटिया और कप्तान मिताली राज ने 88 रनों की शानदार साझेदारी की। यास्तिका भाटिया 41 रन बनाकर आउट हुईं, वहीं मिताली राज ने 73 गेंद पर 59 रनों का योगदान दिया। मिडिल ऑर्डर में ऋचा घोष ने 22 और पूजा वास्त्रकर ने 23 रन बनाए। हालांकि नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड की तरफ से जेस केर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।