न्यूजीलैंड महिला टीम (New Zealand Womens Team) ने क्वींसटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भी भारत को हरा दिया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम (India Womens Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 279 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड ने इस टार्गेट को सात विकेट खोकर 49.1 ओवर में हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने वुमेंस क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया।
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी अच्छी रही। सभीनेनी मेघना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 13 ओवरों में 100 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। मेघना ने सिर्फ 41 गेंद पर 61 रन बनाए और शेफाली वर्मा ने 57 गेंद पर 51 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में यास्तिका भाटिया ने 19 और कप्तान मिताली राज ने 23 रन बनाए।
इस दौरान जो रन रेट काफी अच्छा चल रहा था वो नीचे गिरता चला गया। हालांकि दीप्ति शर्मा ने 69 गेंद पर नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सकीं और इसी वजह से पूरी टीम 49.3 ओवर में ऑल आउट हो गई।
न्यूजीलैंड के मिडिल और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत बेहद खराब रही। झूलन गोस्वामी ने उन्हें दो बड़े झटके दिए और टीम का स्कोर 14/2 हो गया। कप्तान सोफी डिवाइन खाता भी नहीं खोल सकीं। इसके बाद अमेलिया केर और एमी सैदरवेट ने तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। इस पार्टनरशिप को एक बार फिर से झूलन गोस्वामी ने तोड़ा और 117 के स्कोर पर एमी सैदरवेट को आउट किया। उन्होंने 59 रन बनाए और अमेलिया केर 67 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं।
न्यूजीलैंड के मिडिल और लोअर ऑर्डर की बल्लेबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैडी ग्रीन ने 24 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर कैटी मार्टिन ने 35 रनों का योगदान दिया। लॉरेन डाउन 52 गेंद पर 64 रन बनाकर नाबाद रहीं और अपनी टीम को आखिरी ओवर में जीत दिला दी। भारत की तरफ से झूलन गोस्वामी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।