भारतीय महिला टीम ने पांचवें वनडे में न्यूजीलैंड को हराया, स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर का जबरदस्त प्रदर्शन 

मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन पारी खेली
मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने बेहतरीन पारी खेली

भारतीय महिला टीम (India Womens Team) ने न्यूजीलैंड (New Zealand Womens Team) को पांचवें और आखिरी टी20 मुकाबले में छह विकेटों से हरा दिया है। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए। जवाब में भारतीय महिला टीम ने इस लक्ष्य को 46 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय महिला टीम की इस टूर पर ये पहली जीत है। वर्ल्ड कप से पहले मिली इस जीत से उनके आत्मविश्वास पर काफी फर्क पड़ेगा।

न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद कप्तान सोफी डिवाइन और अमेलिया केर के बीच दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की अच्छी साझेदारी हुई। सोफी डिवाइन ने 34 रन बनाए। मिडिल ऑर्डर में एमी सैदरवेट और कैटी मार्टिन ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं बना पाईं। हालांकि अमेलिया केर एक छोर पर टिकी रहीं और 66 रनों की शानदार पारी खेली। लॉरेन डाउन और जेनसन ने 30-30 रनों का योगदान दिया। हालांकि भारत ने मेजबान टीम को 251 रन पर ही रोक दिया।

स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और मिताली राज की बेहतरीन पारियों ने दिलाई टीम को जीत

टार्गेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। शेफाली वर्मा सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। इसके बाद स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 60 रनों की अच्छी साझेदारी हुई। दीप्ति 21 रन बनाकर आउट हुईं। तीसरे विकेट के लिए भी मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने 64 रन जोड़े। स्मृति मंधाना 71 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुईं।

मंधाना के पवेलियन लौटने के बाद कप्तान मिताली राज और हरमनप्रीत कौर ने पारी को संभाल लिया। दोनों खिलाड़ियों ने 72 रनों की साझेदारी करके टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। हरमनप्रीत कौर ने 66 गेंद पर 63 रन बनाए। वहीं कप्तान मिताली राज 54 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम को जीत दिलाकर ही लौटीं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता