न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर जेसी राइडर और तेज़ गेंदबाज़ मिचेल मैक्लेनेघन को 4 अगस्त से शुरू होने वाली वेस्टइंडीज की कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) के लिए चुना गया है। दोनों ही खिलाड़ियों को सेंट लूसिया स्टार्स ने दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा के स्थान पर अपनी टीम में शामिल किया है। सीपीएल की टीम सेंट लूसिया स्टार्स के एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, "दोनों ही खिलाड़ी बेहद शानदार हैं। दोनों के पास गेंदबाज़ी और बल्लेबाजी का शानदार अनुभव है। हमें भरोसा है कि ये दोनों हमारी टीम के लिए बेहतरीन साबित होंगे। ये हमारे लिए एक अच्छा संकेत है। दोनों खिलाडियों के आने से हमारी टीम पहले से ज़्यादा मजबूत हुई है। इससे हम सीपीएल का पहला खिताब जीतने में कामयाब हो सकते हैं।" न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के दोनों ही खिलाड़ियों का प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है। दोनों ने अपनी-अपनी काबिलियत का नमूना क्रिकेट के मैदान पर भली-भाँती पेश किया है। अब सेंट लूसिया में शामिल होने के बाद दोनों ही स्टार्स की कोशिश अच्छा प्रदर्शन कर टीम को पहली बार सीपीएल का खिताब जिताने की होगी। जेसी राइडर और मिचेल मैक्लेनेघन को डेविड मिलर और लसिथ मलिंगा के स्थान पर शामिल किया गया है। डेविड मिलर इंडिया ए के खिलाफ खेले जाने वाले चार दिनी मैच में व्यस्त रहेंगे। दूसरी तरफ लसिथ मलिंगा भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे।