दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो एकदिवसीय और एकमात्र टी20 के लिए न्यूजीलैंड टीम घोषित

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 फरवरी को होने वाले एकमात्र टी20 और उसके बाद के 19 और 22 फरवरी को होने वाले पहले दो एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा कर दी गई है। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और विकेटकीपर ल्युक रोंकी की चोट से उबरने के बाद टीम में वापसी हुई है। कप्तान केन विलियमसन की कप्तानी में इन तीन मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। एकदिवसीय टीम में ल्युक रोंकी की वापसी से न्यूजीलैंड को निचले क्रम की बल्लेबाजी में मजबूती मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैपल-हैडली सीरीज में फ्लॉप रहे कॉलिन मुनरो को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनके अलावा टॉम ब्लंडेल भी टीम से बाहर हो गए हैं। टीम में केन विलियमसन के अलावा गप्टिल, टॉम लैथम, रॉस टेलर, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, ल्युक रोंकी, नील ब्रूम, लोकी फर्ग्युसन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मैट हेनरी, मिचेल सैंटनर और इश सोढ़ी शामिल हैं टी20 टीम में टिम साउदी की वापसी हुई है और टॉम ब्लंडेल, मैट हेनरी, जॉर्ज वर्कर और नील ब्रूम को टीम से बाहर कर दिया गया है। एकदिवसीय टीम के बाकी सदस्यों के अलावा इस टीम में कोरी एंडरसन, टॉम ब्रूस, कॉलिन मुनरो और बेन व्हीलर टीम में शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम न्यूजीलैंड में पांच एकदिवसीय और एक टी20 के अलावा तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलेगी। इसके अलावा दौरे की शुरुआत दक्षिण अफ्रीकी टीम न्यूजीलैंड XI के खिलाफ एक अभ्यास मैच से करेगी। ये मैच 14 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा। इस मैच के लिए एडम मिल्न को टीम में शामिल किया गया है। उनके अलावा इस टीम में नील ब्रूम, हेनरी निकोल्स, रॉस टेलर, टॉम ब्रूस, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डैरिल मिचेल, टॉड एस्टल, मैट हेनरी, हेनरी शिप्ली और जैक गिब्सन शामिल हैं। एकदिवसीय सीरीज में जीत न्यूजीलैंड को आईसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर भी पहुंचा सकती है, वहीं दक्षिण अफ्रीका अपने पहले स्थान को बरक़रार रखने के उम्मीद में उतरेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications