न्यूजीलैंड ए ने व्हांगरेई में खेले गए एकदिवसीय अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 288 रन बनाये, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ए ने जीत रावल के बेहतरीन शतक की बदौलत 49वें ओवर में सिर्फ चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड के टेस्ट ओपनर जीत रावल ने 150 गेंदों में 169 रनों की पारी खेली। वेस्टइंडीज की टीम 20 दिसम्बर से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी और उसके बाद बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी। इससे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया था। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और काइल होप के शानदार 94 रनों की बदौलत बढ़िया स्कोर बनाया। काइल होप ने शाई होप (68) के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रनों की साझेदारी निभाई। रोवमन पॉवेल ने 31 और शिमरोन हेटमायर ने 28 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड ए की तरफ से अनिकेत पारिख ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में जीत रावल ने जबरदस्त पारी खेलकर वेस्टइंडीज को बड़ा झटका दिया। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए भरत पोपली (62) के साथ 149 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और टीम को जीत की राह पर डाल दिया था। रावल ने अपनी 169 रनों की पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया। वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान जेसन होल्डर, निकिता मिलर, शेल्डन कॉटरेल और केसरिक विलियम्स ने एक-एक विकेट लिया। वेस्टइंडीज की टीम इस चौंकाने वाली हार के बाद अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय में वापसी करने की कोशिश करेगी। 20 दिसम्बर को यह मुकाबला कोभम ओवल, व्हांगरेई में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 288 (काइल होप 94, शाई होप 68, अनिकेत पारिख 4/47) न्यूजीलैंड: 289/4 (जीत रावल 169, भरत पोपली 62)