केन्या में 9 से 21 जून तक अफ्रीका कॉन्टिनेंटल टी20 कप (2023 Continent Cup T20 Africa) खेला गया, जिसमें चार टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल में यूगांडा ने मेजबान केन्या को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराया और खिताब पर कब्ज़ा किया। पहले इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा लेने वाली थी, लेकिन तंज़ानिया और नाइजीरिया की टीम ने नाम वापस ले लिया।
लीग स्टेज में सभी टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ तीन-तीन मैच खेले। यूगांडा ने 9 मैचों में 8 जीत के साथ पहला स्थान हासिल किया, वहीं केन्या की टीम 9 मैचों में 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही। बोत्सवाना और रवांडा की टीम 9 मैचों में सिर्फ 2-2 जीत के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर रही।
यूगांडा ने लीग स्टेज में बोत्सवाना को 6 विकेट, 64 रन और 7 विकेट, रवांडा को 8 विकेट, 7 विकेट और 94 रनों से हराया। इसके अलावा यूगांडा ने केन्या को 47 रन और 5 विकेट से हराया। केन्या ने लीग स्टेज में रवांडा को 3 विकेट, 7 विकेट और 7 विकेट से हराया, वहीं पहले मैच में उन्होंने यूगांडा को 88 रन से हराया था। इसके अलावा केन्या ने बोत्सवाना को 8 विकेट और 6 विकेट से हराया था। बोत्सवाना की टीम ने एक मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए केन्या को 30 रन से हराया था, वहीं एक मैच में उन्होंने रवांडा को 33 रन से हराया था। रवांडा की टीम ने बोत्स्वाना को 27 रन और 7 विकेट से हराया था।
फाइनल में यूगांडा ने पहले खेलते हुए 125 रन बनाये, लेकिन जवाब में केन्या की टीम 20 ओवर में 124/7 का स्कोर ही बना सकी। भारतीय मूल के खिलाड़ी दिनेश नाकरानी (31 गेंद 42 एवं 1/25) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यूगांडा के रियाज़त अली शाह को 176 रन बनाने के अलावा 9 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। टूर्नामेंट में केन्या के कॉलिंस ओबुया ने सबसे ज्यादा 284 रन बनाये, वहीं यूगांडा के हेनरी सेनयोंडो और केन्या के व्रज पटेल ने सबसे ज्यादा 18-18 विकेट लिए।