T20I त्रिकोणीय सीरीज में यूरोपीय टीम का जबरदस्त प्रदर्शन, 6 मैचों में 6 लगातार जीत

        Photo - Portugal Cricket Team
Photo - Portugal Cricket Team

जिब्राल्टर में 4 से 7 मई तक यूरोप की तीन टीमों के बीच टी20 त्रिकोणीय सीरीज (Gibraltar Tri-Nation T20I Series) खेली गई। मेजबान जिब्राल्टर के अलावा इस सीरीज में पुर्तगाल और माल्टा की टीम ने हिस्सा लिया। पुर्तगाल ने 6 मैचों में लगातार 6 जीत हासिल की और सीरीज में जीत हासिल की। जिब्राल्टर ने 6 मैचों में 2 जीत हासिल की और माल्टा ने 6 मैचों में एक जीत हासिल की है।

पुर्तगाल ने 4 मई को माल्टा को 84 रन और जिब्राल्टर को 7 विकेट से हराया। 5 मई को पुर्तगाल ने माल्टा को 17 रन और जिब्राल्टर ने माल्टा को 43 रनों से हराया। 6 मई को जिब्राल्टर ने माल्टा को 80 रन से हराया, वहीं पुर्तगाल ने जिब्राल्टर को 9 विकेट और माल्टा को 7 विकेट से हराया। 7 मई को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए जिसमें पुर्तगाल ने जिब्राल्टर को 1 विकेट और माल्टा ने जिब्राल्टर को 1 रन से हराया।

सीरीज में 9 मैच खेले गए जिसमें पुर्तगाल के कुलदीप घोलिया ने सबसे ज्यादा 199 रन बनाये और दो अर्धशतक लगाया। उनके अलावा जिब्राल्टर के लुईस ब्रूस ने भी 2 अर्धशतक लगाया और सीरीज में 165 रन बनाये। पारी में सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड जिब्राल्टर के इयाइन लैटिन (89 vs माल्टा) ने बनाया।

गेंदबाजी में माल्टा के फ़ाज़िल रहमान ने सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने दो बार पारी में चार विकेट लिए। पारी में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड पुर्तगाल के सिराजुल्लाह खादिम के नाम रहा जिन्होंने माल्टा के खिलाफ 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे। इनके अलावा माल्टा के अशोक बिश्नोई ने एक बार पारी में चार विकेट लिए।

इस सीरीज से पहले अप्रैल में पुर्तगाल और जिब्राल्टर के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी, जिमसें मेजबान पुर्तगाल ने जिब्राल्टर को एकतरफा तरीके से 3-0 से हराया था।

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications