T20 टूर्नामेंट के 18 मैचों में सिर्फ 3 मैच अंतरराष्ट्रीय, बड़ी वजह से सभी मैचों को नहीं मिला दर्जा

2023 Men
2023 Men's South American Cricket Championship

अर्जेंटीना में 18 से 21 अक्टूबर तक 2023 Men's South American Cricket Championship का आयोजन किया गया, जिसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया। मेजबान अर्जेंटीना ने फाइनल में उरुग्वे को 34 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया, वहीं कोलंबिया ने मेक्सिको को हराकर तीसरा, ब्राज़ील ने पेरू को हराकर पांचवां और पनामा ने चिली को हराकर सातवाँ स्थान किया।

टूर्नामेंट में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया था। ग्रुप ए में अर्जेंटीना के साथ मेक्सिको, पेरू और चिली की टीमें मौजूद थी, वहीं ग्रुप बी में उरुग्वे के साथ कोलंबिया, ब्राज़ील और पनामा की टीम शामिल थी। ग्रुप ए से अर्जेंटीना (3 मैच 3 जीत) और मेक्सिको (3 मैच 2 जीत) एवं ग्रुप बी से उरुग्वे (3 मैच 2 जीत) और कोलंबिया (3 मैच 2 जीत) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहले सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 41 रनों से हराया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में उरुग्वे ने मेक्सिको को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में अर्जेंटीना ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 116/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में उरुग्वे की टीम 19 ओवर में 82 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

कोलंबिया के लॉरेल पार्क्स ने सबसे ज्यादा 255 रन बनाये और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। गेंदबाजी में उरुग्वे के बोम्मिनेनी रविंद्र ने सबसे ज्यादा 10 विकेट लिए।

हालाँकि इस टूर्नामेंट के 18 मैचों में से सिर्फ 3 मैच ही टी20 अंतरराष्ट्रीय थे। ग्रुप ए में अर्जेंटीना-चिली, चिली-मेक्सिको और अर्जेंटीना-मेक्सिको मैच को अंतरराष्ट्रीय का दर्जा हासिल था। इसके अलावा बाकी मैचों को अंतरराष्ट्रीय इसलिए नहीं माना गया क्योंकि उसमें आईसीसी के एसोसिएट देश हिस्सा नहीं ले रहे थे।

गौरतलब है कि 2022 में खेले गये South American Cricket Championship में अर्जेंटीना ने फाइनल में ब्राज़ील को 10 रनों से हराकर खिताब पर कब्ज़ा किया था। हालाँकि उस सीरीज के एक मैच को अंतरराष्ट्रीय का दर्जा हासिल नहीं था।

Edited by Rahul
Be the first one to comment