3 टीमों ने T20I सीरीज के लिए एक ही देश का दौरा किया, रोमांचक मुकाबले खेले गये

Photo - Gibraltar Cricket Youtube Screenshot
Photo - Gibraltar Cricket Youtube Screenshot

पिछले 15 दिनों में तीन टीमों ने अलग-अलग टी20 सीरीज के लिए जिब्राल्टर का दौरा किया। सबसे पहले 30 सितम्बर को जिब्राल्टर और एस्टोनिया के बीच 2 मैचों की सीरीज खेली गई, जो 1-1 से बराबर रही। इसके बाद 5 अक्टूबर को जिब्राल्टर और सर्बिया के बीच 2 मैचों की सीरीज खेली गई, जिसमें मेजबान टीम 2-0 से विजयी रही। 15 अक्टूबर को जिब्राल्टर और लक्ज़मबर्ग के बीच 2 मैच की सीरीज खेली, जो 1-1 से बराबर रही।

30 सितम्बर को पहले मैच में एस्टोनिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 149/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जिब्राल्टर ने 19.5 ओवर में 8 विकेट खोकर रोमांचक जीत दर्ज की। लुईस ब्रूस को 52 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में जिब्राल्टर ने पहले खेलते हुए 19.1 ओवर में 159 रन बनाये, जिसके जवाब में एस्टोनिया ने 16.2 ओवर में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और अपनी पहली टी20 अंतरराष्ट्रीय जीत दर्ज की। बिलाल मसूद को 33 गेंदों में 82 रनों की ताबड़तोड़ पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

5 अक्टूबर को पहले मैच में सर्बिया ने 20 ओवर में 107/5 का मामूली स्कोर बनाया, जिसके जवाब में जिब्राल्टर ने 14.1 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दूसरे मैच में सर्बिया ने 18.5 ओवर में सिर्फ 82 रन बनाये, जिसके जवाब में जिब्राल्टर ने 14 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। दोनों मैचों में अविनाश पाई को ऑलराउंड प्रदर्शन (1/12 एवं 28 गेंद 36 और 2/15 एवं 34 गेंद 29*) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

15 अक्टूबर को पहले मैच में जिब्राल्टर ने 20 ओवर में 172/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में लक्ज़मबर्ग ने 148/8 का स्कोर ही बनाया। केरन स्टैगनो को 49 गेंदों में 101 रनों की शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में लक्ज़मबर्ग ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 165 रन बनाये, जिसके जवाब में जिब्राल्टर की टीम 154/8 का स्कोर ही बना सकी। जेम्स बार्कर ने लक्ज़मबर्ग के लिए 48 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली थी।

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now