5 मौजूदा भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने रोहित शर्मा की लीडरशिप की जमकर की तारीफ

India  v England - 4th Test Match: Day Two
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 4-1 से टेस्ट सीरीज हराई

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच हाल ही में खत्म हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दिग्गज फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की लीडरशिप की अपने यूट्यूब चैनल पर जमकर तारीफ की थी। अश्विन ने इस दौरान तीसरे टेस्ट का भी जिक्र किया था। जिस वक्त उन्हें पारिवारिक इमेरजेंसी के कारण एक दिन के लिए मैच से ब्रेक लेना पड़ा था और बताया था कि कैसे इस दौरान रोहित शर्मा ने उनकी मदद की थी। हालांकि रोहित शर्मा के लीडरशिप की तारीफ अश्विन से पहले भी कई दिग्गज कर चुके हैं। आज हम आपको 5 मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो हिटमैन के लीडरशिप के कायल हैं।

5. केएल राहुल

केएल राहुल ने मेंस एक्सपी के एक पॉडकास्ट में रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘मैंने कभी किसी को रोहित शर्मा से बेहतर प्रदर्शन करते नहीं देखा। वह हमेशा विरोधियों की ताकत और कमजोरियों को जान लेते हैं। खेल किस स्तर पर है और वह कैसे खेल सकते हैं हिटमैन सब जानते हैं। रोहित हमेशा सभी से दो कदम आगे रहते हैं। वर्ल्ड कप में हमें जो सफलता मिली उसका कारण भी यही है। वह बहुत शांत व्यक्ति हैं। वह हर खिलाड़ी के पास जाते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि हर खिलाड़ी को पता हो कि उनका क्या रोल है और कप्तान उनसे क्या उम्मीद कर रहे हैं।’

4. सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा था कि ‘उन्होंने वर्ल्ड कप में जो कुछ किया वह एक उदाहरण स्थापित करेगा। वह इस दौरान एक बिल्कुल अलग रोहित शर्मा थे जिन्हें मैंने देखा। मेरा मतलब है कि हम जो भी टीम मीटिंग में बात करते थे वे वह चीज मैदान पर करते थे और हमें उनपर एक लीडर के रूप में काफी गर्व है। उन्होंने एक उदाहरण स्थापित करते हुए नेतृत्व किया कोशिश यही रहेगी कि हम भी उनकी तरह कर सकें।’

3. मोहम्मद शमी

इंडिया टीवी पर बात करते हुए मोहम्मद शमी ने कहा था कि ‘एक गेंदबाज के रूप में जब भी मैं रोहित के पास सलाह के लिए जाता हूं वह सकारात्मक जवाब देते हैं। वह हमेशा गेंदबाज को वह करने के लिए पुश करते हैं जो उनके दिमाग में है बजाय यह सोचने के की बल्लेबाज कैसा खेल रहा है या उनकी क्या मजबती है। मेरे अनुसार एक तेज गेंदबाज के आत्मविश्वास के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है।’

2. यशस्वी जायसवाल

यशस्वी जायसवाल ने रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए इंडियन एक्सप्रेस से कहा था कि ‘उनका ड्रेसिंग रूम के अंदर होना काफी अच्छा है। उनके अंडर खेलना काफी शानदार है। कई सारे पल हैं जिनका मैं अभी खुलासा नहीं करना चाहता हूं। जिस तरह से वह खिलाड़ियों को बैक करते हैं, जिस तरह से वह बात करते हैं, जिस तरह से वह बल्लेबाजी करते हैं। कुछ भी हो वह आपके साथ खड़े रहते हैं। एक लीडर के अंदर ये रहना काफी शानदार है। मैं उनसे हमेशा सीखता रहता हूं।’

1. आर अश्विन

रविचंद्र अश्विन ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए रोहित शर्मा को लेकर कहा था कि ‘इस लालची सोसाइटी में एक ऐसा आदमी जो दूसरों के बारे में सोचे बहुत मुश्किल से मिलता है। उनके लिए राजकोट की घटना के बाद मेरे अंदर काफी इज्जत बढ़ गई है। एक लीडर के रूप में मैं उनकी पहले से ही काफी इज्जत करता हूं। वह खिलाड़ियों को बिना सवाल किए अंत तक बैक करते हैं। यह एक आसान काम नहीं है। ये धोनी भी करते थे लेकिन रोहित उनसे भी 10 कदम आगे हैं। जब कोई आपके लिए इतना करे तो खिलाड़ी उसके लिए जान भी देने को राजी होते हैं।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now