अफ्रीका की 2 टीमों के बीच 5 मैचों की बेहद रोमांचक सीरीज 29 से 31 मार्च तक खेली गई। लेसोथो की टीम ने इस सीरीज के लिए एस्वातिनी का दौरा किया और मेजबानों ने आखिरी मैच के आखिरी लम्हों में जीत हासिल कर सीरीज पर 3-2 से कब्ज़ा किया। पहले मैच में एस्वातिनी ने जीत हासिल की थी, लेकिन उसके बाद लेसोथो ने लगातार 2 मैच जीते। हालाँकि आखिरी 2 मैचों में एस्वातिनी ने जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम किया।
29 मार्च को खेले गये पहले मैच में एस्वातिनी ने 55 रनों से जीत हासिल की। एस्वातिनी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 182/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में लेसोथो की टीम 18.1 ओवर में सिर्फ 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। तरुण संदीप को 68 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
29 मार्च को ही खेले गये दूसरे मैच में लेसोथो ने 6 विकेट से जीत हासिल की। एस्वातिनी की टीम पहले खेलते हुए 19.3 ओवर में 116 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसके जवाब में लेसोथो ने 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। सेपिसो चाओआना को 16 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
30 मार्च को खेले गये तीसरे मैच में लेसोथो ने 8 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की। बारिश के कारण 12 ओवर के मैच में एस्वातिनी की टीम ने पहले खेलते हुए 86/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में लेसोथो ने 10.5 ओवर में सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। माज़ खान को 47 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
30 मार्च को ही खेले गये चौथे मैच में एस्वातिनी ने 39 रनों से जीत हासिल की। पहले खेलते हुए उन्होंने 20 ओवर में 153/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में लेसोथो की टीम 19.4 ओवर में 114 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आदिल बट्ट (64 एवं 1/11) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
31 मार्च को खेले गये पांचवें मैच में एस्वातिनी ने 3 विकेट से रोमांचक जीत हासिल की। लेसोथो ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 127/9 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में एस्वातिनी ने 18.2 ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। आदिल बट्ट (3/18 एवं 16) को लगातार दूसरे मैच में उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
5 मैचों की टी20 सीरीज में एस्वातिनी के आदिल बट्ट ने सबसे ज्यादा 157 रन बनाये, वहीं गेंदबाजी में लेसोथो के सेपिसो चाओआना और ग्लैडविन थमाए ने सबसे ज्यादा 9-9 विकेट लिए।