पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के इस खिलाड़ी ने अपनी काबिलियत के साथ नहीं किया न्याय

मनदीप सिंह को आईपीएल में खास सफलता हासिल नहीं हुई है
मनदीप सिंह को आईपीएल में खास सफलता हासिल नहीं हुई है

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मांनना है कि मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलने वाले बल्लेबाज मनदीप सिंह (Mandeep Singh) ने आईपीएल (IPL) में अपनी प्रतिभा के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है। उनके मुताबिक अगर मनदीप को अपनी जगह बचानी है तो अपने प्रदर्शन के स्तर को ऊपर उठाना होगा।

आईपीएल में 2010 के सीजन से खेल रहे मनदीप सिंह ने अब तक 107 मैच खेले हैं और इस दौरान 21.69 की औसत से 1692 रन बनाये हैं। वहीं उनका स्ट्राइक रेट 123.77 का है। मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से दो मैचों में 18 रन निकले हैं।

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में डेविड वॉर्नर के भी खेलने की पूरी उम्मीद है। अपने यूट्यूब चैनल पर मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा,

अगर डेविड वार्नर आते हैं, तो टिम साइफर्ट बाहर हो जाएंगे। यह एक आदर्श रिप्लेसमेंट होगा। मनदीप सिंह नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कुछ खास नहीं किया है। उन्होंने 100 से अधिक खेल खेले हैं लेकिन केवल 1000 से अधिक रन बनाए हैं। उनका प्रदर्शन प्रतिष्ठा के अनुरूप नहीं रहा है। मुझे लगता है कि उन्हें उनकी जगह कोना भरत या यश ढुल को खिलाना चाहिए।

दिल्ली के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय है - आकाश चोपड़ा

चोपड़ा के मुताबिक दिल्ली की बल्लेबाजी के मुकाबले गेंदबाजी कमजोर है। शार्दुल ठाकुर के संघर्ष को लेकर उन्होंने कहा,

गेंदबाजी दिल्ली के लिए चिंता का विषय है। शार्दुल ठाकुर दो मैचों में काफी महंगे साबित हुए हैं। वह अब तक दोनों मैचों में 40 से ज्यादा रन दे चुके हैं। उन्होंने उनमें से एक में रन बनाए लेकिन दूसरे में भी बल्ले से सस्ते में आउट हो गए। वह विकेट भी नहीं ले रहे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को 10.75 करोड़ में खरीदा था लेकिन ठाकुर पहले दो मैचों में बिना कोई विकेट लिए 89 रन खर्च कर चुके हैं। वहीं उनके बल्ले से 24 रन आये हैं।

Quick Links