एशियन गेम्स के लिए पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय बल्लेबाजों का किया चयन, रिंकू सिंह समेत कई प्लेयर्स को किया शामिल

Nitesh
रिंकू सिंह को आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में जगह दी है
रिंकू सिंह को आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम में जगह दी है

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आगामी एशियन गेम्स (Asian Games) के लिए भारत के बल्लेबाजों का चयन किया है। उन्होंने अपने इस बैटिंग ऑर्डर में कई बेहतरीन युवा खिलाड़ियों को शामिल किया है। आकाश चोपड़ा ने ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा समेत कई आईपीएल स्टार्स को एशियन गेम्स के लिए अपनी टीम में जगह दी है।

बीसीसीआई ने इस साल चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भारत की मेंस और वुमेंस क्रिकेट टीमों को हिस्सा लेने की अनुमति दे दी है। एशियन गेम्स का आयोजन सितंबर और अक्टूबर में होगा। ऐसे में बीसीसीआई अपने प्रमुख खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में खेलने के लिए नहीं भेजना चाहती है, क्योंकि उसी समय वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है। इसी वजह से युवा खिलाड़ियों को एशियन गेम्स में भेजा जाएगा।

आकाश चोपड़ा ने एशियन गेम्स में ओपनर के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल का चयन किया है। इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उन्होंने मुंबई इंडियंस के दिग्गज तिलक वर्मा का चयन किया है। चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आकाश चोपड़ा ने केकेआर के स्टार खिलाड़ी नितीश राणा को सेलेक्ट किया है। उन्होंने पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए रिंकू सिंह का चयन किया है जिन्होंने आईपीएल 2023 के दौरान अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से जमकर सुर्खियां बटोरी थी।

विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर आकाश चोपड़ा ने जितेश शर्मा का चयन किया था जिन्होंने पंजाब किंग्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इसके बाद ऑलराउंडर के तौर पर सीएसके के शिवम दुबे को भी उन्होंने शामिल किया है। इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के युवा ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को भी टीम में उन्होंने जगह दी है। वो बेहतरीन बैटिंग के अलावा पार्ट टाइम गेंदबाजी भी कर लेते हैं।

एशियन गेम्स के लिए आकाश चोपड़ा के भारतीय बल्लेबाज

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, नितीश राणा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now