पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इस गेंदबाज को भारतीय विश्व कप टीम में दी जगह, बड़ा कारण बताया

Barbados India West Indies Cricket
Barbados India West Indies Cricket

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को लेकर बड़ा बयान दिया है। चोपड़ा ने कहा है कि ठाकुर के पास भारत की वनडे विश्व कप टीम में जगह बनाने का सुनहरा मौका है। ठाकुर हाल ही में टीम इंडिया के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट और वनडे टीम का हिस्सा थे।

विश्व कप में ये 4 गेंदबाज होंगे भारत की तेज गेंदबाजी आक्रमण का हिस्सा - आकाश चोपड़ा

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए, इस पूर्व भारतीय ओपनर ने 2023 विश्व कप के लिए चार तेज गेंदबाजों के रूप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और ठाकुर का उल्लेख किया और कहा,

जैसा कि अब तक प्रतीत होता है, ऐसा ही लगता है। ठाकुर ने बहुत सारे विकेट लिए हैं। बुमराह, सिराज, शमी और शार्दुल ठाकुर। मेरा यह मानना है कि ये चार तेज गेंदबाज भारत की विश्व कप की 15 में शामिल होंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि ठाकुर भारत को थोड़ी बैटिंग और गेंदबाजी से विकेट लेने का विकल्प भी प्रदान करते हैं। साथ ही साथ यह भी दावा किया कि ठाकुर के पास उनकी विश्व कप टीम में जगह बनाने का एक उज्ज्वल अवसर है। चोपड़ा ने कहा,

शार्दुल आपको थोड़ा सा बैटिंग भी प्रदान करते हैं और वह विकेट भी लेते हैं। वह कभी फुल गेंद, कभी छोटी गेंद और कभी वाइड गेंद डाल सकते हैं, लेकिन जो भी गेंद वह डालते हैं, वह विकेट लेते हैं। हम सभी लाॅर्ड ठाकुर के सामने नमस्कार करते हैं। मेरे टीम में भी उनके होने की अत्यंत उज्ज्वल संभावनाएँ हैं।

अगर ठाकुर के हालिया वनडे प्रदर्शन पर नजर डालें तो पता चलेगा कि इस 31 वर्षिय खिलाड़ी ने अपने खेले आखिरी 38 मैचों में 58 विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं, बल्ले से ठाकुर ने 18.52 की औसत से 315 रन भी बनाये हैं। बता दें कि भारत अपने विश्व कप के अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now