एबी डीविलियर्स बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच?, पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

Neeraj
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच (photo: BCCI)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच (photo: BCCI)

Ab de Villiers team India coach: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने हाल ही में कहा था कि वह भविष्य में कोच के तौर पर अपनी नई पारी को शुरू करने के लिए उत्सुक हैं। हालाँकि, उन्होंने इस बात की भी पुष्टि कि वो टीम इंडिया के अगले हेड कोच बनने के दावेदारों में शामिल नहीं हैं। डीविलियर्स ने भविष्य में इस भूमिका को निभाने से मना नहीं किया है।

गौरतलब हो कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के लिए आवेदन मांगे हैं, जिसकी अंतिम तिथि 27 मई 2024 निर्धारित की गई है। भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ भी अपनी मर्जी के मुताबिक इस पद के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं। हालाँकि, उनकी इसमें अब कोई दिलचस्पी नहीं है।

मैं कोचिंग का आनंद लूंगा- एबी डीविलियर्स

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज डीविलियर्स ने भविष्य में कोचिंग की संभावनाओं पर बात करते हुए बताया कि वे इसका आनंद लेंगे और कोचिंग के लिए उत्सुक हैं। उनका अनुभव कई खिलाड़ियों की मदद कर सकता है।

न्यूज 18 पर कोचिंग की भूमिका के बारे में बात करते हुए डीविलियर्स ने कहा, मुझे लगता है कि जब भी मैं कोचिंग करूंगा तो इसका लुफ्त उठाऊंगा, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं, जिसका आनंद नहीं ले पाऊंगा। हालाँकि, समय के साथ उन्हें भी सीख लूंगा। बढ़ते समय के साथ कुछ भी संभव है और मैं अपने पैरों पर खड़े होकर इस बारे में सोच सकता हूं। जैसे-जैसे आगे बढूंगा मुझे सीखने को मिलेगा। हालांकि, मुझे ऐसा लगता है कि कोचिंग की नौकरी में कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनका मैं खूब आनंद लूंगा।'

दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने आगे कहा, 'पिछले कुछ सालों में मैंने जो चीजें सीखी हैं और 40 की उम्र में मुझे परिपक्वता मिली है। अब जब मैं पीछे मुड़कर अपने करियर पर नजर डालता हूं तो बहुत सारी चीजें स्पष्ट दिखती हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि कुछ युवा खिलाड़ी और यहां तक कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों के लिए भी ये सीख बहुत ही मूल्यवान हो सकती है। मैं कुछ खिलाड़ियों के साथ काम करना पसंद करूंगा और एक कोच के रूप में कुछ ऐसी चीजें हैं जो मेरे दिमाग में फिलहाल नहीं आती हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि आगे चलकर चीजें बदल सकती हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now