Abu Dhabi T10 League 2021: दिल्ली डेयरडेविल्स के पूर्व खिलाड़ी ने हैट्रिक लेकर चौंकाया, क्रिस गेल लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप

Photo: IPL
Photo: IPL

अबू धाबी T10 लीग (Abu Dhabi T10 League) के तीसरे भी कुल मिलाकर तीन जबरदस्त मुकाबले खेले गए। बांग्ला टाइगर्स, कलंदर्स और नॉर्थन वॉरियर्स ने अपने-अपने मुकाबले जीते। क्रिस गेल एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए, तो निकोलस पूरन और वेन पार्नेल ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया।

आइए नजर डालते हैं T10 लीग के तीसरे दिन हुए सभी मैचों की रिपोर्ट पर:

T10 लीग, सातवां मैच: बांग्ला टाइगर्स ने मराठा अरेबियंस को 9 विकेट से हराया

मराठा अरेबियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिना विकेट खोए 103 रन बनाए। मोहम्मद हफीज (30 गेंदो में 67* रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन अब्दुल शकूर तेज पारी खेलने में नाकाम साबित हुए। बांग्ला टाइगर्स ने इस लक्ष्य को चार विकेट खोकर 8 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। करीम जनत को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

T10 लीग, आठवां मैच: कलंदर्स ने टीम अबूधाबी को 9 विकेट से हराया

टीम अबू धाबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 100-5 का स्कोर बनाया और क्रिस गेल बुरी तरह से फ्लॉप हुए। गेल 5 रन बनाकर आउट हो गए। कलंदर्स की टीम ने एक विकेट खोकर 8.2 ओवरों में आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। शाहिद अफरीदी को उनकी शानदार गेंदबाजी (2 ओवरों में 16 रन, 2 विकेट) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

T10 लीग, 9वां मैच: नॉर्थन वॉरियर्स ने दिल्ली बुल्स को 32 रनों से हराया

नॉर्थन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन (21 गेंदों में 54 रन, 5 चौके और 5 छक्के) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 137-3 का विशाल स्कोर खड़ा किया। दिल्ली बुल्स की टीम 10 ओवरों में 105-7 का स्कोर ही बना पाई। वेन पार्नेल ने हैट्रिक लेते हुए शरफेन रदरफॉर्ड, ड्वेन ब्रावो और अली खान को आउट किया। निकोलस पूरन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Quick Links

Edited by Narender
App download animated image Get the free App now