नेपाल के बल्लेबाज की वनडे मैच में धुआंधार पारी, एशिया कप क्वालिफिकेशन के मुकाबले शुरू 

           Photo - Nepal Cricket Twitter
Photo - Nepal Cricket Twitter

नेपाल में आज से ACC Men's Premier Cup की शुरुआत हुई, जिसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस वनडे टूर्नामेंट की विजेता टीम एशिया कप 2023 के लिए क्वालीफाई करेगी। इस टूर्नामेंट में मेजबान नेपाल, ओमान और यूएई के आपस के मैच ही एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय होंगे। इस टूर्नामेंट का आयोजन 18 अप्रैल से 1 मई तक होगा और 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

पहले दिन ग्रुप ए में मेजबान नेपाल ने मलेशिया को 6 विकेट और ग्रुप बी में हांगकांग के सिंगापुर को 8 विकेट से हराया। ग्रुप ए में नेपाल और मलेशिया के अलावा ओमान, क़तर और सऊदी अरब की टीम शामिल है। ग्रुप बी में हांगकांग और सिंगापुर के अलावा कुवैत, बहरीन और यूएई की टीम मौजूद है।

पहले मैच में मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 235/9 का स्कोर बनाया, जिसमें कप्तान अहमद फैज़ ने सबसे ज्यादा 76 रन बनाये। नेपाल की तरफ से संदीप लामिचाने और सोमपाल कामी ने तीन-तीन विकेट लिए। जवाब में नेपाल ने 36.2 ओवर में ही चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। भीम सरकी ने 98 गेंदों में 71 और 'प्लेयर ऑफ द मैच' कुशल मल्ला ने 40 गेंदों में 70 रन की पारी खेली।

दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए सिंगापुर की टीम 42.1 ओवर में सिर्फ 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें कप्तान अरित्र दत्ता 49 रनों की पारी खेली। हांगकांग की तरफ से एहसान खान ने चार और यासीम मुर्तज़ा ने तीन विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में हांगकांग ने 33 ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। बाबर हयात को 94 गेंदों में 108 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। कप्तान निज़ाकत खान ने 51 रन बनाये।

ACC Men's Premier Cup में 19 अप्रैल को ग्रुप ए में ओमान का सामना क़तर और ग्रुप बी में यूएई का सामना कुवैत से होगा। इस टूर्नामेंट से पहले 13 और 15 अप्रैल को वॉर्म-अप मैच भी खेले गए। 13 अप्रैल को ओमान ने बहरीन को 51 रन से हराया, वहीं 15 अप्रैल को नेपाल ने ओमान को 5 विकेट और कुवैत ने बहरीन को 1 विकेट से हराया था।

Edited by Rahul