टीम इंडिया की एशिया कप में जबरदस्त जीत, कप्तान ने जड़ा ताबड़तोड़ शतक

Photo Courtesy : BCCI Twitter
Photo Courtesy : BCCI Twitter

एशियन क्रिकेट काउंसिल पुरुष इमर्जिंग एशिया कप (ACC Men's Emerging Cup 2023) में आज ग्रुप बी के दो मुकाबलों का आयोजन हुआ। टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में इंडिया ए ने यूएई ए (INDIA A vs UAE A) को 8 विकेट से करारी मात दी है। भारतीय टीम की इस एकतरफा जीत में कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) का जबरदस्त शतक देखने को मिला है। पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएई की टीम 50 ओवर में 175/9 का स्कोर ही बना पाई और भारत के सामने एक आसान लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 27वें ओवर में प्राप्त कर लिया और टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल कर ली है।

इंडिया ए के कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हर्षित राणा ने पहला विकेट पहले ही ओवर में चटका दिया। उसके बाद यूएई के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज अंश टंडन 5 और लवप्रीत सिंह 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे छोर पर तेज पारी खेल रहे अर्यांश शर्मा ने 38 रनों का अहम योगदान दिया। भारतीय टीम ने यूएई की आधी टीम 66 रनों पर वापस लौटा दी लेकिन छठे विकेट के लिए कप्तान चिदम्बरम और मोहम्मद फराजुद्दीन के बीच 80 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी देखने को मिली। चिदम्बरम ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाये तो फराजुद्दीन ने 35 रनों का अहम योगदान दिया। टीम इंडिया की तरफ से हर्षित राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। साईं सुदर्शन और अभिषेक शर्मा के रूप में टीम को झटके लगे। साईं सुदर्शन ने 8 रन और अभिषेक शर्मा ने 19 रन बनाये। 41 रनों पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद कप्तान यश ढुल और निकिन जोस के बीच 138 रनों की मैच जिताऊ साझेदारी हुई। निकिन ने 53 गेंदों पर 41 रन बनाये तो यश ढुल ने 84 गेंदों पर 108 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली। यश ढुल ने अपनी इस बेहतरीन पारी में 20 चौके और 1 छक्का लगाया।

टीम इंडिया का अगला मुकाबला 17 जुलाई को नेपाल के खिलाफ होगा और उसके बाद लीग स्टेज में आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 19 जुलाई को खेला जायेगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now