नेपाल में खेले जा रहे ACC Men's Premier Cup में 23 अप्रैल को यूएई ने सिंगापुर के खिलाफ 471 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें वृत्य अरविन्द ने 133 गेंदों में 174 और कप्तान मुहम्मद वसीम ने 82 गेंदों में 160 रनों की जबरदस्त पारी खेली। मुहम्मद वसीम ने अपनी पारी में 16 छक्के लगाए।
23 अप्रैल को ग्रुप बी में यूएई ने सिंगापुर को 201 रन और ग्रुप ए में ओमान ने मलेशिया को 8 विकेट से हराया। इससे पहले 22 अप्रैल को ग्रुप बी में बहरीन ने कुवैत को 2 विकेट और ग्रुप ए में सऊदी अरब ने क़तर को 7 विकेट से हराया। 24 अप्रैल को ग्रुप ए में नेपाल-सऊदी अरब और ग्रुप बी में बहरीन-हांगकांग मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ।
सिंगापुर के खिलाफ यूएई ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 471 रन बनाये, जिसके जवाब में सिंगापुर की टीम 270/9 का स्कोर ही बना सकी। यूएई की तरफ से आयन खान ने भी 50 गेंदों में 74 रनों की तेज़ पारी खेली थी और साथ में दो विकेट भी लिए थे। मुहम्मद वसीम को 160 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
मलेशिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 227/9 का स्कोर बनाया, जिसमें वीरनदीप सिंह ने 94 रनों की पारी खेली। जवाब में ओमान ने जतिंदर सिंह (101*) के नाबाद शतक और कश्यप प्रजापति के 66 रनों की पारी की मदद से 41.4 ओवर में ही दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। ओमान के कप्तान ज़ीशान मक़सूद (4/35 & 52*) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
22 अप्रैल को बहरीन ने पहले खेलते हुए 255/7 का स्कोर बनाया, जिसमें इमरान अनवर ने 19 गेंदों में 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब में कुवैत ने 8 विकेट खोकर 44.2 ओवर में जीत हासिल कर ली। यासीन पटेल को 63 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
22 अप्रैल को क़तर ने पहले खेलते हुए 216 रन बनाये, जिसके जवाब में सऊदी अरब ने 34.2 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। अब्दुल वाहीद को 124 रनों की शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ACC Men's Premier Cup में 25 अप्रैल को ग्रुप ए में क़तर का सामना मलेशिया और ग्रुप बी में सिंगापुर का सामना कुवैत से होगा। 26 अप्रैल को ग्रुप ए में सऊदी अरब का सामना ओमान और ग्रुप बी में यूएई का सामना बहरीन से होगा।