अजिंक्य रहाणे ने अपने शर्मीले होने का अनुभव बताया, दोस्तों संग वायरल ट्रेंड पर बनाया वीडियो

Neeraj
Photo Courtesy: Ajinkya Rahane Instagram
Photo Courtesy: Ajinkya Rahane Instagram

मौजूदा समय में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं। ज्यादातर खिलाड़ी इस एक महीने को ब्रेक को अपने परिवार संग बिताने में व्यस्त हैं। हालाँकि, इस दौरान सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ जुड़े हुए हैं और इसी के जरिये अपनी अपडेट साझा कर रहे हैं। इस बीच भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने एक मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें वो अपने शर्मीले और शांत स्वभाव के चलते वायरल ट्रेंड को फॉलो नहीं कर पा रहे हैं।

बता दें कि आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की ओर से खेलते हुए अजिंक्य रहाणे ने कुछ बेहद शानदार पारियां खेली थीं, जबकि घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उन्हें टीम में शामिल किया था और उसमें भी वह दोनों परियों में कुल 135 रन बनाने में सफल रहे थे। बीसीसीआई की ओर से रहाणे को उम्दा प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्हें वेस्टइंडीज (WI vs IND) के खिलाफ आगामी दौरे के लिए टेस्ट टीम का उपकप्तान घोषित किया गया है।

इस बीच 29 जून, गुरुवार को रहाणे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया जिसमें उनके दो दोस्त इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल पंजाबी गाने पर डांस करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान रहाणे सोफे पर बैठकर पानी पीते हुए बस उन्हें देख रहे हैं और अपने शांत स्वभाव और शर्म के चलते उनके साथ डांस नहीं कर पा रहे।

अजिंक्य रहाणे ने वीडियो को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा,

शर्मीले लोगों के लिए यह एक बुरा अनुभव है।

गौरतलब है कि रहाणे के इस वीडियो पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं, क्योंकि वह सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो साझा नहीं करते। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'भाईसाहब ये किस लाइन में आ गए आप।'

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का टेस्ट स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर , अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment