इंग्लैंड की काउंटी टीम ने चुना नया कोचिंग स्टाफ, दो दिग्गज खिलाड़ियों का हुआ चयन

England & Pakistan Nets Session
वोरस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने अपने कोचिंग स्टाफ में अहम बदलाव किये

वोरस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब (Worcestershire County Cricket Club) ने हेड कोच के रूप में एलन रिचर्डसन (Alan Richardson) और सहायक कोच के लिए कादीर अली (Kadeer Ali) का चुनाव किया है।

Ad

वोरस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने आधिकारिक सूचना जारी करते हुए कहा कि, 'रिचर्डसन और अली की जोड़ी तुरंत पुरुषों की पहली टीम की कमान संभालेगी, जो अकादमी के कोचों के समर्थन से विंटर ट्रेनिंग के कार्यक्रम का नेतृत्व करेगी, जब पहली टीम और अकादमी के खिलाड़ी नवंबर के बीच में क्लब से जुड़ेंगे। सर्दियों के दौरान पेशेवर और अकादमी टीमों को एक साथ लाने के उनके निर्णय का उद्देश्य नए कोचिंग स्टाफ के नेतृत्व में "युवा खिलाड़ियों के विकास में तेजी लाना" होगा।'

एलन रिचर्डसन ने वोरस्टरशायर काउंटी क्रिकेट क्लब हेड कोच चुने जाने के बाद कहा, 'मैं लंबे समय से क्लब में शामिल हूं और इसके बेहतरीन इतिहास को जानता हूं। वोरस्टरशायर में यह भूमिका निभाना मेरे लिए गर्व का क्षण है। कादिर और मैं हमेशा खिलाड़ियों को बेहतर बनाने और विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और हम अपनी प्रोफेशनल टीम और अकादमी की प्रसिद्ध प्रोडक्शन लाइन के साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं। हमारे सदस्यों और समर्थकों के साथ पहले से ही हमारे अच्छे संबंध हैं और हम उस पर और निर्माण करना चाहते हैं और उनके साथ बहुत सारे यादगार पल साझा करने की आशा करते हैं।'

एलन रिचर्डसन के बाद कादिर अली ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'यह मेरे लिए एक शानदार अवसर है और मैं वास्तव में इस क्लब के भविष्य को लेकर भी उत्साहित हूं। सदस्य और समर्थक वास्तव में अपने क्रिकेट को जानते हैं और हमेशा मेरा स्वागत करते रहे हैं, और मैं आगे उनके साथ और अधिक समय बिताने के लिए उत्सुक हूं। हमारे पास एक युवा टीम है, और सभी के सामने उनके सबसे अच्छे दिन हैं। मैं खिलाड़ियों के साथ पूर्णकालिक रूप से काम करने को लेकर उत्साहित हूं।'

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications