भारत के अनुभवी बल्लेबाज अम्बाती रायडू (Ambati Raydu) ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की थी। क्रिकेट के बाद उन्होंने अब राजनीति के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला लिया है। उन्होंने अपने गृह राज्य आंध्र प्रदेश में राजनीति ज्वॉइन करने की इच्छा जताई है। 37 वर्षीय रायडू ने कहा कि वह राज्य के लोगों की भलाई के लिए राजनीति में आना चाहते हैं और लोगों की सेवा के लिए जल्दी ही आंध्र प्रदेश में एक ऑफिस खोलेंगे।
बता दें कि अम्बाती रायडू ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए अपना आखिरी मैच खेला था और फिर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। अब रायडू अपने गाँव के लोगों के मुद्दों को समझने के लिए जमीनी स्तर से काम करेंगे।
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रायडू ने अपने पैतृक जिले गुंटूर के अलग-अलग हिस्सों का दौरा किया। रायडू ने गुंटूर के दौरे के दौरान एक स्थानीय पत्रकार से बात करते हुए कहा, 'मैं जल्द ही आंध्र प्रदेश में लोगों की सेवा करने के लिए राजनीति में प्रवेश करूंगा। उससे पहले मैंने लोगों की समस्याओं को समझने के लिए जिले के अलग-अलग हिस्सों का दौरा करने का फैसला किया है।'
दाएं हाथ के पूर्व अनुभवी बल्लेबाज ने आगे बताया कि, 'मैं लोगों की जरूरतों को समझने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहा हूँ। मैं ये जानने का प्रयास कर रहा हूँ कि मैं किस तरह से उनकी जरूरतों को पूरा कर सकता हूँ। मैं एक ठोस कार्य योजना के साथ ही राजनीति में कदम रखूँगा और पार्टी का चुनाव करूँगा। इसके साथ रायडू ने इस बात का खंडन किया कि वो 2024 लोकसभा चुनाव में गुंटूर या मछलीपट्टनम से चुनाव लड़ेंगे।
गौरतलब है कि रायडू ने अभी तक ये साफ नहीं किया है कि वो किस पार्टी की ओर से राजनीति में शामिल होंगे। हालाँकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वाईएसआर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि रायडू ने हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी से उनके ऑफिस में जाकर मुलाकात की थी। इसके बाद से ही रायडू के राजनीति में शामिल होने की अटकलें तेज हुई थीं।