गुजरात के जामनगर में 1 से 3 मार्च तक भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग का सेलिब्रेशन मनाया गया, जिसमें दुनिया भर के कई विशेष मेहमानों ने शिरकत की। अनंत-राधिका इस साल 12 जुलाई को मुंबई में सात फेरे लेंगे। इस खास इवेंट में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लीजेंड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी अपने परिवार के साथ शामिल हुए थे। वहीं, आयोजन के खत्म होने के बाद तेंदुलकर ने इस जोड़ी को शुभकामनाएं देते हुए 'LBW' का जिक्र किया।
50 वर्षीय सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्वीट में लिखा,
यहाँ पर LBW का मतबल है, Love (प्यार), Blessings (दुआएं) और Wishes (शुभकामनाएं) अनंत-राधिका के लिए। इस प्यारी सी जोड़ी को शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि सचिन का अंबानी के परिवार के साथ काफी गहरा नाता रहा है। वह उन्हें अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। वहीं, आईपीएल की शुरुआत से सचिन मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे हैं। 2013 में आईपीएल से संन्यास लेने के बाद, वह मेंटर के तौर पर टीम के साथ जुड़े हुए हैं।
आईपीएल 2024 में सचिन एक बार मेंटर की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। आगामी सीजन की शुरुआत 22 मार्च को सीएसके और आरसीबी के बीच होने वाले मुकाबले से होगी। वहीं, मुंबई अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलने उतरेगी।
सचिन के अलावा इस प्री-वेडिंग में एमएस धोनी, रोहित शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, किरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, सूर्यकुमार यादव, पीयूष चावला, तिलक वर्मा, सैम करन समेत कई क्रिकेटर्स पहुंचे थे।
वहीं, इस इवेंट में शाहरुख़ खान, सलमान खान, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, जितेंद्र समेत, करीना कपूर, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ समेत कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स और सिंगर्स भी अपनी मौजदूगी दर्ज करवाने पहुंचे थे। इंटरनेशनल स्टार्स में फेमस पॉप सिंगर रिहाना और एकॉन ने भी परफॉर्म किया।