बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में वेस्‍टइंडीज के प्रमुख बल्‍लेबाज की गर्दन पर लगी गेंद, अस्‍पताल ले जाया गया

रेजार रहमान राजा की बाउंसर पर फ्लेचर गंभीर रूप से चोटिल हो गए (तस्‍वीर साभार: ट्विटर)
रेजार रहमान राजा की बाउंसर पर फ्लेचर गंभीर रूप से चोटिल हो गए (तस्‍वीर साभार: ट्विटर)

बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) में वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के बल्‍लेबाज आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) की गर्दन पर गेंद लगी, जिसके बाद उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया। बीपीएल में सोमवार को शेर ए बांग्‍ला नेशनल स्‍टेडियम पर खुलना टाइगर्स और चट्टोग्राम चैलेंजर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिस दौरान यह दर्दनाक घटना हुई।

रेजार रहमान राजा की बाउंसर पर फ्लेचर गंभीर रूप से चोटिल हो गए और उन्‍हें अस्‍पताल ले जाया गया। सिकंदर रजा ने कनकशन सब के रूप में फ्लेचर की जगह ली।

फ्लेचर 12 रन बनाकर खेल रहे थे जब सातवां ओवर करने आए राजा ने पहली गेंद बाउंसर डाली। कैरेबियाई बल्‍लेबाज पुल शॉट खेलने गए, लेकिन चूक गए। गेंद जाकर उनकी गर्दन पर लगी। फ्लेचर दर्द से जूझते हुए मैदान पर गिर गए और फिर उन्‍हें स्‍ट्रेचर पर बाहर लाया गया।

बीसीबी फिजिशियन के मुताबिक, 'फ्लेचर को कुछ देर मैदान में निगरानी में रखा और वह ठीक हो रहे थे।' हालांकि, एहतियातन उन्‍हें बाद में अस्‍पताल ले जाया गया। खुलना टाइगर्स के मैनेजर नफीस इकबाल ने मीडिया को सूचना दी, 'आंद्रे फ्लेचर खतरे से बाहर हैं, लेकिन एहतियात बरतने के लिए हम उन्‍हें अस्‍पताल ले गए थे।'

टाइगर्स की टीम इस मैच में 191 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही थी। वो 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बना सकी। इस मैच में अपना बीपीएल डेब्‍यू करने वाले राजा ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए। उनका प्रदर्शन प्रभावी रहा।

शाकिब अल हसन की विशेष उपलब्धि

बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग में फॉर्चून बरीशल का प्रतिनिधित्‍व कर रहे शाकिब अल हसन ने टी20 क्रिकेट में गजब की उपलब्धि हासिल की। उन्‍होंने महमूदुल्‍लाह रियाद का विकेट लिया, जो उनका 400वां टी20 विकेट रहा। शाकिब अल हसन टी20 क्रिकेट में 400 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें गेंदबाज बन गए हैं।

यही नहीं शाकिब अल हसन 400 टी20 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे जल्‍दी 4000 या ज्‍यादा रन और 400 या ज्‍यादा विकेट लेने वाले ऑलराउंडर भी शाकिब अल हसन बन गए हैं।

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications