आयरलैंड के कप्तान ने इस्तीफा देकर चौंकाया, प्रमुख बल्लेबाज को दी गई जिम्मेदारी

England v Ireland - 3rd One Day International: Royal London Series
एंड्रू बलबर्नी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 89 बार आयरलैंड टीम का नेतृत्व किया

आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) ने जिम्बाब्वे में चल रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) में उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ सकी। आज नेपाल के खिलाफ हुए 7वें स्थान के मैच में आयरलैंड ने 2 विकेटों से जीत हासिल की लेकिन इसके बाद टीम के दिग्गज कप्तान एंड्रू बलबर्नी (Andrew Balbirnie) ने लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में कप्तानी से हटने का चौंकाने वाला फैसला लिया है। एंड्रू बलबर्नी के स्थान पर टीम के प्रमुख बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को अंतरिम कप्तान के रूप में चुना गया है।

एंड्रू बलबर्नी ने वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 89 बार आयरलैंड टीम का नेतृत्व किया, जिसमें 4 टेस्ट, 33 वनडे और 53 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले शामिल रहे। उन्हें कप्तानी का जिम्मा साल 2019 के अंत में मिला था और आज नेपाल के खिलाफ हुए फाइनल मैच के बाद उन्होंने अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों को इस अहम खबर की जानकारी दी।

एंड्रू बलबर्नी ने अपने इस्तीफे के फैसले को लेकर कहा कि,

काफी सोच-विचार के बाद मैंने वनडे और टी20 कप्तान का पद छोड़ने का फैसला किया है। पिछले कुछ वर्षों में इस टीम का नेतृत्व करना मेरे लिए बड़े सम्मानों में से एक रहा है और मैं कई खिलाड़ियों, कोचों, क्रिकेट आयरलैंड और आयरलैंड टीम के समर्थकों से मैदान पर और बाहर मिले समर्थन के लिए बहुत आभारी हूं। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए सही समय है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण टीम के लिए है। मैं इस टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखूंगा और इसमें योगदान देने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा। मुझे उम्मीद है कि अगले कई वर्षों में हम एक सफल अवधि प्राप्त करेंगे। सभी का धन्यवाद।

आपको बता दें कि ग्रुप स्टेज में एंड्रू बलबर्नी की अगुआई में आयरलैंड को ओमान, स्कॉटलैंड और श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, तो यूएई के खिलाफ एकमात्र मुकाबला अपने नाम किया था। लेकिन उसके बाद 7वें स्थान को हासिल करने के लिए टीम ने यूएसए और नेपाल को मात दी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now