IPL 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में एमएस धोनी को देखते ही अरिजीत सिंह ने छुए उनके पैर, ऐसे जीता फैंस का दिल 

Neeraj
IPL 2023 Opening Ceremony (Snapshots: Twitter)
IPL 2023 Opening Ceremony (Snapshots: Twitter)

आईपीएल (IPL 2023) का आगाज हो चुका है। लीग के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स (GT v CSK) को 5 विकेट से हराया। वहीं, इस मैच से पहले ग्रैंड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह, तमन्ना भाटिया और रश्मिका मंदाना ने धमाकेदार परफॉरमेंस दिए। इस दौरान फैंस को एक दिल छू लेने वाला नजारा देखने को मिला।

दरअसल, स्टार्स के परफॉरमेंस खत्म होने के बाद जब चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) स्टेज पर पहुंचे तो अरिजीत सिंह अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उन्होंने धोनी के पैर छू लिए। धोनी के प्रति अरिजीत सिंह का यह प्यार देखकर फैंस काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर इस वाकये की तस्वीर को खूब पसंद भी कर रहे हैं।

Best picture on internet today. Arijit Singh touched MS Dhoni's feet during IPL 2023 opening ceremony! ❤️ https://t.co/HDTmOvpOdh
Arijit Singh: The man with zero show off he touched MS Dhoni's feet during IPL 2023 opening ceremony. 💛🔥 https://t.co/goHoZX6zzC

बता दें कि आईपीएल 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में सबसे पहले अरिजीत सिंह ने ही परफॉर्म किया। उनकी शानदार परफॉरमेंस ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। अरिजीत के गानों को स्टेडियम में मौजूद दर्शकों के साथ-साथ खिलाड़ियों ने भी खूब एन्जॉय किया। धोनी भी उनके गानों का डगआउट में बैठकर लुत्फ़ उठाते दिखे। इस बीच ओपनिंग सेरेमनी के खत्म होने के बाद जब धोनी स्टेज पर पहुंचे तो अरिजीत ने धोनी के प्रति सम्मान दिखाते हुए, उनके पैर छू लिए। फिर धोनी ने उन्हें उठाया और गले लगा लिया।

सीजन के पहले मैच में धोनी की टीम को मिली हार

वहीं, इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 14 के स्कोर पर डेवोन कॉनवे के विकेट के रूप में पहला झटका लगा। यहाँ से ऋतुराज गायकवाड़ ने मोर्चा संभाला और 50 गेंदों में 4 चौकों और 9 छक्कों की मदद से 92 रनों की धुआँधार पारी खेली, जिसकी बदौलत पूरे ओवर खेलकर चेन्नई ने 178/7 का स्कोर खड़ा किया।

जवाबी पारी में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल की 36 गेंदों में खेली 63 रनों की तूफानी पारी की मदद से टारगेट को 19.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment