भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) के इस सत्र के पांच मैचों में हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड पहुंचे गए हैं और काउंटी टीम केंट (Kent) से जुड़ गए हैं। अर्शदीप सरे के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाले मैच में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इंग्लैंड पहुंचने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं।
बता दें कि इस साल मार्च में अर्शदीप सिंह ने काउंटी चैंपियनशिप में पांच मैच खेलने के लिए केंट से करार किया था। केंट ने पिछले वर्ष ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप द्वारा किये शानदार प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए यह करार किया था। टी20 वर्ल्ड कप में अर्शदीप ने 15.60 की औसत से 10 विकेट हासिल किये थे। 24 वर्षीय अर्शदीप ने 2021 में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में उन्होंने अपनी काबिलियत को बेहतरीन तरीके से साबित किया।
अब तक खेले 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में बाएं हाथ के गेंदबाज अर्शदीप ने 17.78 की औसत से 41 बल्लेबाजों का शिकार किया है। इस दौरान 37 रन देकर 4 विकेट हासिल करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अपने एकदिवसीय करियर में अर्शदीप तीन मैच खेल चुके हैं। हालाँकि, अब तक उन्हें इस फॉर्मेट में कोई सफलता नहीं मिली है।
इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूँ- अर्शदीप सिंह
मार्च में केंट क्रिकेट क्लब से जुड़ने के बाद अर्शदीप सिंह ने खुशी जताई थी साथ ही उन्होंने राहुल द्रविड़ द्वारा बताई गई केंट के बारे में बातों को लेकर भी अपना बयान देते हुए कहा था कि मैं इंग्लैंड में रेड-बॉल क्रिकेट खेलने के लिए उत्साहित हूं और प्रथम श्रेणी के खेल में अपनी स्किल्स में सुधार लाने के लिए तैयार हूँ। राहुल द्रविड़ ने मुझे पहले ही बता दिया है कि केंट एक महान और इतिहास वाला क्लब है।